बांग्लादेश इस साल के अंत में लगातार जिम्बाब्वे और वेस्टइंडीज सीरीज की मेजबानी करेगा. बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) के वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि जिम्बाब्वे को पहले जनवरी 2019 में यहां आना था, लेकिन क्रिकेट बोर्ड ने इस दौरे को अक्टूबर में कराने का फैसला किया है.
बांग्लादेश ने बुधवार को घोषणा की कि वेस्टइंडीज की टीम 2012 के बाद देश के पहले पूर्ण दौरे के लिए 15 नवंबर को ढाका पहुंचेगी. बीसीबी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी निजामुद्दीन चौधरी ने कहा, ‘वेस्टइंडीज के अलावा हमने अक्टूबर में जिम्बाब्वे सीरीज की भी पुष्टि की है.’
उन्होंने कहा, ‘जिम्बाब्वे दो टेस्ट और तीन वनडे खेलेगा. इसका मतलब है कि हम अब इस साल लगातार सीरीज खेलेंगे.’ वेस्टइंडीज सीरीज में नवंबर और दिसंबर में दो टेस्ट, तीन वनडे और तीन टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले जाएंगे. जिम्बाब्वे दौरे की तारीखों की घोषणा अब तक नहीं हुई है.
वेस्टइंडीज ने बांग्लादेश में अपना पिछला मैच 2014 के टी-20 विश्व कप में खेला था. बांग्लादेश इस समय वेस्टइंडीज के दौरे पर है.