scorecardresearch
 

140 साल में हुआ दूसरी बार, 'ट्रिपल नेल्सन' से जीती कोई टीम

इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ने पुणे (फरवरी 2017) टेस्ट में टीम इंडिया को 333 रनों से हराया था.

Advertisement
X
द. अफ्रीकी  खिलाड़ी
द. अफ्रीकी खिलाड़ी

Advertisement

साउथ अफ्रीका ने पिछले दिनों (28 सितंबर- 2 अक्टूबर) अपनी घरेलू सीरीज के पहले टेस्ट में बांग्लादेश को 333 रनों के बड़े अंतर से मात दी. टेस्ट क्रिकेट के 140 साल के इतिहास में ऐसा दूसरी बार हुआ, जब किसी टीम ने ट्रिपल नेल्सन-333 से जीत हासिल की. सबसे बढ़कर दोनों बार ऐसा इसी साल दिखा. इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ने पुणे (फरवरी 2017) टेस्ट में टीम इंडिया को 333 रनों से हराया था.

दरअसल नेल्सन, डबल नेल्सन और ट्रिपल नेल्सन क्रिकेट में 111, 222, 333 को कहते हैं. अब एक नजर डालते हैं नेल्सन से जीतने वाली टीमों पर-

टेस्ट क्रिकेट में 333 रनों से जीत

1. ऑस्ट्रेलिया विरुद्ध भारत, पुणे 2017

2. द. अफ्रीका विरुद्ध बांग्लादेश, पोचफस्ट्रम 2017

टेस्ट क्रिकेट में 222 रनों से जीत

1. वेस्टइंडीज विरुद्ध ऑस्ट्रेलिया, सिडनी 1961

Advertisement

2. भारत विरुद्ध ऑस्ट्रेलिया, मेलबर्न 1977

3. पाकिस्तान विरुद्ध श्रीलंका, कराची 2000

टेस्ट क्रिकेट में 111 रनों से जीत

1. ऑस्ट्रेलिया विरुद्ध इंग्लैंड, मेलबर्न 1933

Advertisement
Advertisement