scorecardresearch
 

Bangladesh vs Afghanistan: अफगानिस्तान की लगातार 7वीं हार, बांग्लादेश 62 रनों से जीता

Bangladesh (BAN) vs Afghanistan (AFG), ICC World Cup 2019: साउथेम्प्टन के रोज बाउल स्टेडियम में खेले गए मैच में बांग्लादेश ने अफगानिस्तान को 62 रनों से हराया.

Advertisement
X
Bangladesh (BAN) vs Afghanistan (AFG), ICC World Cup 2019
Bangladesh (BAN) vs Afghanistan (AFG), ICC World Cup 2019

Advertisement

शाकिब अल हसन के हरफनमौला प्रदर्शन के दम पर बांग्लादेश ने रोज बाउल में अफगानिस्तान को 62 रनों से पराजित किया. गेंद से शाकिब ने 10 ओवर में महज 29 रन देकर 5 विकेट लिए, जबकि बल्लेबाजी के दौरान उन्होंने 51 रनों की पारी खेली. उन्हें 'मैन ऑफ द मैच'  चुना गया. इसके अलावा दुनिया के नंबर-1 ऑलराउंडर शाकिब ने वर्ल्ड कप में अपने 1000 रन भी पूरे किए. वह विश्व कप में 1000 या उससे अधिक रन बनाने वाले बांग्लादेश के पहले बल्लेबाज बने.

बांग्लादेश के 262 रनों के जवाब में अफगानिस्तान की टीम 47 ओवर में 200 रनों पर सिमट गई. शमीउल्लाह सेनवारी ने सबसे अधिक नाबाद 49 रन बनाए, जबकि कप्तान गुलबदिन नाइब ने 47 रनों का योगदान दिया. शाकिब के अलावा मुस्ताफिजुर रहमान ने 2 विकेट लिए,  जबकि मोसद्देक हुसैन और मोहम्मद सैफुद्दीन को एक-एक विकेट मिला.

Advertisement

po_062519121137.jpgपॉइंट टेबल

इससे पहले अफगानिस्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश की टीम ने 262 रनों का लक्ष्य खड़ा किया. मुश्फिकुर रहीम (83) ने टीम के लिए शानदार पारी खेली. उनके अलावा शाकिब अल हसन (51), तमीम इकबाल (36), महमूदुल्लाह (27) और मोसद्देक हुसैन (35) ने योगदान दिया. अफगानिस्तान की ओर से मुजीब उर रहमान ने 3 विकेट लिए, जबकि गुलबदिन नाइब दो, मोहम्मद नबी और दौलत जारदान के हाथ एक-एक सफलता लगी.

Advertisement
Advertisement