scorecardresearch
 

साउथ अफ्रीका और बांग्लादेश के बीच दूसरे टेस्ट का तीसरा दिन भी बारिश में धुला

स्पीड स्टार डेल स्टेन और कामचलाऊ स्पिनर जेपी डुमिनी की शानदार गेंदबाजी के चलते मीरपुर में चल रहे दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन द. अफ्रीका द्वारा बांग्लादेश पर दबदबा बनाने के बाद से लगातार हो रही बारिश के चलते तीसरे दिन का खेल भी रद्द हो गया है.

Advertisement
X
भारी बारिश के चलते मैदान को कवर करते ग्राउंड्समैन
भारी बारिश के चलते मैदान को कवर करते ग्राउंड्समैन

स्पीड स्टार डेल स्टेन और कामचलाऊ स्पिनर जेपी डुमिनी की शानदार गेंदबाजी के चलते मीरपुर में चल रहे दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन द. अफ्रीका द्वारा बांग्लादेश पर दबदबा बनाने के बाद से लगातार हो रही बारिश के चलते तीसरे दिन का खेल भी रद्द हो गया है.

Advertisement

स्टेन और डुमिनी की अच्छी गेंदबाजी
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी के लिए उतरे बांग्लादेश ने पहले दिन का खेल समाप्त होने तक आठ विकेट पर 246 रन बनाए थे. बांग्लादेश की तरफ से कप्तान मुशफिकर रहीम ने मैच का एकमात्र अर्धशतक जमाया है. उन्होंने 65 रनों की पारी खेली. टेस्ट क्रिकेट में अपना 15वां अर्धशतक बनाने वाले रहीम ने इस बीच महमुदुल्लाह (35) के साथ चौथे विकेट के लिए 94 रनों की साझेदारी भी की. इससे पहले स्टेन ने पहले दिन की सुबह तमीम इकबाल को आउट करके अपना 400वां टेस्ट विकेट हासिल किया.

लगातार हो रही है बारिश
जोरदार बारिश के चलते दूसरे दिन का खेल रद्द होने के बाद खिलाड़ियों को मैच के तीसरे दिन के खेल से बहुत उम्मीदें थी. आपको बता दें कि पहले टेस्ट में भी बारिश ने खलल डाला था जिसके चलते मैच ड्रॉ हो गया था. अब दूसरे टेस्ट में भी बारिश के चलते लगातार दो दिनों का खेल खराब होने के कारण इस मैच का भी बेनतीजा खत्म होना लगभग तय लग रहा है.

Advertisement
Advertisement