scorecardresearch
 

'सामने आए तो धक्का देकर गिरा दो', विकेटकीपर मुश्फिकुर रहीम का कमेंट वायरल

मेजबान बांग्लादेश ने शुरुआती दो वनडे जीतकर सीरीज को अपने कब्जे में कर लिया है. मुश्फिकुर रहीम मैच में अपने प्रदर्शन के अलावा विकेट के पीछे से विवादित कमेंट को लेकर चर्चा में रहे.

Advertisement
X
Mushfiqur Rahim
Mushfiqur Rahim
स्टोरी हाइलाइट्स
  • बांग्लादेश ने श्रीलंका को दूसरे वनडे में दी मात
  • मुश्फिकुर का विकेट से पीछे कमेंट हो रहा वायरल

बांग्लादेश ने विकेटकीपर बल्लेबाज मुश्फिकुर रहीम के शतक की बदौलत श्रीलंका को वनडे सीरीज के दूसरे मैच में 103 रनों से शिकस्त दे दी. मुश्फिकुर रहीम ने करियर का 8वां शतक जड़ते हुए अपनी टीम को डकवर्थ लुईस नियम के तहत जीत दिलाई. उन्होंने सर्वाधिक 125 रन बनाए.

Advertisement

मेजबान बांग्लादेश ने शुरुआती दो वनडे जीतकर सीरीज को अपने कब्जे में कर लिया है. मुश्फिकुर रहीम मैच में अपने प्रदर्शन के अलावा विकेट के पीछे से विवादित कमेंट को लेकर चर्चा में रहे. रहीम विकेट के पीछे से बांग्ला में यह कहते हुए सुने गए, 'अगर तुम्हारे सामने आए तो धक्का मारकर जमीन पर गिरा दो.' रहीम के इस कमेंट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. 

रहीम ने ये हरकत श्रीलंका की पारी के 11वें ओवर में की. बांग्लादेश के गेंदबाज मेहदी हसन मिराज गेंदबाजी कर रहे थे. क्रीज पर दनुष्का गुणातिलका और पथुम निशांका थे. पारी के 11वें ओवर की 5वीं गेंद पर गुणातिलका ने डिफेंसिव शॉट खेला, जिस पर निशांका ने रन लेना चाहा. मिराज ने डाइव लगाकर निशांका के पीछे से गेंद को रोक लिया. इस दौरान विकेट के पीछे से रहीम ने कहा, 'अगर तुम्हारे सामने आए तो धक्का मारकर जमीन पर गिरा दो.' 

Advertisement

बांग्लादेश की दूसरी जीत 

बांग्लादेश की जीत में मुस्ताफिजुर रहमान, मेहदी हसन और मुश्फिकुर रहीम का अहम योगदान रहा. रहमान और हसन ने 3-3 विकेट लिए, जबकि रहीम ने 125 रनों की पारी खेली. तीनों के प्रदर्शन के दम पर बांग्लादेश ने शेर-ए-बांग्ला स्टेडियम में खेले गए बारिश से बाधित दूसरे वनडे मुकाबले में श्रीलंका को डकवर्थ लुइस नियम के तहत 103 रनों से हरा दिया. बांग्लादेश की यह श्रीलंका के खिलाफ किसी भी प्रारूप में सीरीज में पहली जीत है.


 

Advertisement
Advertisement