बांग्लादेश के खेल मंत्री बिरेन सिकदर ने कहा कि उनकी टीम भले ही मौजूदा वर्ल्ड कप से बाहर हो गई, लेकिन अगले वर्ल्ड कप में बांग्लादेशी टीम चैंपियन बन कर उभरेगी. खेल मंत्री ने क्वार्टर फाइनल में बांग्लादेश की हार के लिए पक्षपातपूर्ण अंपायरिंग को जिम्मेदार ठहराया.
बिरेन ने यह बात अपने निर्वाचन क्षेत्र मागुरा में एक कॉलेज के कार्यक्रम में कही. बांग्लादेश के ऑलराउंडर शाकिब अल हसन भी इसी इलाके से आते हैं. बिरेन ने क्रिकेट खिलाड़ियों से कहा कि वे अगला वर्ल्ड कप जीत कर इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) को जवाब दें. उन्होंने कहा, 'हम दुनिया को दिखाना चाहते हैं कि कड़ी मेहमत से हम भी बड़ी टीमों की तरह इतिहास रच सकते हैं.'
गौरतलब है कि भारत के साथ क्वार्टर फाइनल मुकाबले के बाद बांग्लादेश में कई जगह लोगों ने विरोध प्रदर्शन किए और अंपायरों की आलोचना की. प्रधानमंत्री शेख हसीना ने भी कहा कि बांग्लादेश टीम को जानबूझकर हरवाया गया. हसीना ने भी खेल मंत्री की तरह कहा कि बांग्लादेश आने वाले दिनों में जरूर वर्ल्ड चैंपियन बनेगा.
-इनपुट IANS से