scorecardresearch
 

Jemimah Rodrigues india vs Bangladesh: बांग्लादेश पर कहर बनकर टूटीं जेमिमा, गेंद और बल्ले से मचाया धमाल

आईसीसी चैम्पियनशिप के तहत सीरीज के दूसरे वनडे मुकाबले में भारतीय महिला टीम ने बांग्लादेश को 108 रनों के अंतर से हराया. इस तरह 3 वनडे मैचों की सीरीज 1-1 से बराबरी पर आ गई है. इस मुकाबले में ऑफ स्पिन ऑलराउंडर जेमिमा रोड्रिग्स ने शानदार प्रदर्शन किया. उन्होंने सबसे पहले बल्ले से धमाल मचाया.

Advertisement
X
बांग्लादेश के खिलाफ जेमिमा रोड्रिग्ज. (Getty)
बांग्लादेश के खिलाफ जेमिमा रोड्रिग्ज. (Getty)

Jemimah Rodrigues india vs Bangladesh Women: आईसीसी चैम्पियनशिप के तहत भारतीय महिला टीम इस समय बांग्लादेश के खिलाफ 3 वनडे मैचों की सीरीज खेल रही है. पहला मैच बांग्लादेश ने डकवर्थ लुईस नियम से जीत लिया था. जबकि बुधवार (19 जुलाई) को खेले गए दूसरे वनडे मैच में भारतीय टीम ने शानदार वापसी की. 

Advertisement

हरमनप्रीत कौर की कप्तानी वाली टीम इंडिया ने दूसरे वनडे मैच में बांग्लादेश को 108 रनों के बड़े अंतर से हराया. इस मुकाबले में ऑफ स्पिन ऑलराउंडर जेमिमा रोड्रिग्स ने शानदार प्रदर्शन किया. उन्होंने सबसे पहले बल्ले से धमाल मचाया.

जेमिमा और हरमन ने पारी को संभाला

22 साल की जेमिमा ने मुश्किल समय में 78 गेंदों पर 86 रनों की शानदार पारी खेली. उन्होंने अपनी पारी में 9 चौके लगाए. दरअसल, मैच में टॉस हारने के बाद बल्लेबाजी करने उतरीं भारत के लिए सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना ने 58 गेंदों में 36 रनों की पारी खेली. मगर इसके बावजूद मेहमान टीम 68 रन तक 3 विकेट गंवाकर संकट में थी.

उस समय जेमिमा (86) और हरनमप्रीत (52) ने चौथे विकेट के लिए 91 गेंदों में 73 रनों की साझेदारी करके पारी को संभाला. जेमिमा रोड्रिग्स और हरमनप्रीत कौर के अर्धशतक से भारत ने बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे महिला वनडे इंटरनेशनल मैच में 8 विकेट पर 228 रनों का स्कोर खड़ा किया.

Advertisement

करियर की सर्वश्रेष्ठ वनडे इंटरनेशनल पारी खेलने वाली जेमिका ने हरलीन देओल (25) के साथ भी 55 रनों की साझेदारी की. हरमनप्रीत के बाएं हाथ में दर्द के कारण रिटायर्ड हर्ट होने पर हरलीन क्रीज पर उतरी थीं. भारत जेमिमा की आक्रामक पारी की बदौलत शेर-ए-बांग्ला स्टेडियम में धीमी शुरुआत से उबरने में सफल रहा.

जेमिमा ने गेंदबाजी में दिखाया अपनी फिरकी का कमाल

229 रनों के टारगेट का पीछा करते हुए बांग्लादेश की टीम 35.1 ओवर में ही 120 रनों पर सिमट गई. बांग्लादेश के लिए फरगाना हक ने सबसे ज्यादा 47 रन बनाए. जबकि रितु मोनी ने 27 रन बनाए. इनके अलावा कोई भी बल्लेबाज 20 रनों का आंकड़ा नहीं छू सका.

बल्ले से धमाल मचाने के बाद जेमिमा ने गेंदबाजी में अपनी फिरकी का कमाल दिखाया. इस ऑफ स्पिनर ने 3.1 ओवर में सिर्फ 3 रन दिए और 4 विकेट झटक लिए. उनके अलावा देविका वैद्य ने 3 विकेट लिए. इस तरह भारतीय टीम ने बांग्लादेश को 120 रनों पर समेटकर 108 रनों से मैच जीत लिया.

बांग्लादेशी गेंदबाजों के आगे बल्लेबाजों को हुई परेशानी

बता दें कि मैच में भारतीय बल्लेबाजों को बांग्लादेश के गेंदबाजों की सटीक लाइन और लेंथ के सामने रन बनाने में परेशानी हुई. मारूफा अख्तर ने पारी के पांचवें ओवर में सलामी बल्लेबाज प्रिया पूनिया (07) को बोल्ड किया, जबकि यस्तिका भाटिया (15) रन आउट हुईं. हरमनप्रीत और स्मृति इसके बाद क्रीज पर थीं. स्पिनरों को पिच से अच्छा टर्न और उछाल मिल रहा था.

Advertisement

दोनों 66 गेंदों में 28 रन की जोड़ी सकीं. रन गति बढ़ाने में प्रयास में स्मृति लेग स्पिनर राबिया खान की गेंद पर बोल्ड हो गईं, जिससे भारत का स्कोर तीन विकेट पर 68 रन हो गया. जेमिमा के आने के बाद चीजें बदलीं. जेमिमा और हरमनप्रीत ने अपनी साझेदारी के दौरान स्पिनरों के खिलाफ कदमों का अच्छा इस्तेमाल किया. भारत के रनों का शतक 28वें ओवर में पूरा हुआ.

दोनों ने स्ट्राइक रोटेट करने को तरजीह दी और खराब गेंद पर बाउंड्री भी लगाई. बांग्लादेश ने अपनी गेंदबाजों से लंबे स्पेल कराके दबाव बनाया. जेमिमा और हरमनप्रीत के बीच अर्धशतकीय साझेदारी 32वें ओवर में पूरी हुई. जेमिमा ने मारूफा पर चौके के साथ अर्धशतक पूरा किया. जेमिमा ने अंतिम पांच ओवर में पांच चौके जड़कर रन गति में इजाफा किया.

 

Advertisement
Advertisement