scorecardresearch
 

मॉर्गन के कैच का पहले किया झूठा दावा, फिर अंपायर पर भी भड़के तमीम

इंग्लैंड की पारी के 36वें ओवर में बांग्लादेश के कप्तान मशरफे मुर्तजा गेंदबाजी करने के लिए आए. तभी उनके ओवर की चौथी गेंद पर मॉर्गन ने लॉन्ग ऑन में एक शॉट खेला जो तमीम इकाबल के पास जा पहुंचा. जिसके बाद उन्होंने कैच पकड़ने का झूठा दावा किया.

Advertisement
X
तमीम इकबाल
तमीम इकबाल

Advertisement

चैंपियंस ट्रॉफी में गुरूवार को खेले गए पहले ही मैच में मेजबान इंग्लैंड और बांग्लादेश के खिलाड़ियों के बीच मैदान पर तीखी बहस हुई. इसके अलावा मैच में वो पल भी आया जब एक खिलाड़ी ने बीच मैदान पर बेईमानी भी की साथ ही वह अपनी बात को सही साबित करने के लिए अंपायर के साथ भी भिड़ गया. हम बात कर रहे हैं बांग्लादेश के ओपनर तमीम इकबाल की.

कैच न होने पर भी तमीम ने की बेईमानी
इंग्लैंड की पारी के 36वें ओवर में बांग्लादेश के कप्तान मशरफे मुर्तजा गेंदबाजी करने के लिए आए. तभी उनके ओवर की चौथी गेंद पर इंग्लैंड के कप्तान ऑइन मॉर्गन ने लॉन्ग ऑन में एक शॉट खेला जो तमीम इकाबल के पास जा पहुंचा. जिसके बाद उन्होंने कैच पकड़ने का झूठा दावा किया. लेकिन रीप्ले में यह साबित हो गया कि कैच नहीं पकड़ा गया और मॉर्गन को अंपायर ने नॉट आउट करार दिया. लेकिन इसके बावजूद तमीम इकबाल इस फैसले से नाखुश दिखे और उन्होंने अंपायर के साथ बहस भी की .

Advertisement

इसके बाद भी मैच हार गया बांग्लादेश
इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश ने तमीम इकबाल के शतक की बदौलत इंग्लैंड को जीत के लिए 306 रन का टारगेट दिया था. जवाब में लक्ष्य का पीछा करते हुए इंग्लैंड की टीम ने 47.2 ओवर में ही 308 रन बना लिए और ये मैच 8 विकेट से अपने नाम कर लिया. इंग्लैंड की तरफ से जो रुट ने 133* और एलेक्स हेल्स ने 95 रनों की शानदार पारी खेलकर बांग्लादेश के स्कोर को बौना साबित कर दिया.

Advertisement
Advertisement