भारत के हाथों वर्ल्ड कप में पराजय के बाद बांग्लादेश में हाहाकार मच गया. लोग सड़कों पर रोने-चिल्लाने लगे और अंपायरों को कोसने लगे. उन्हें यकीन था कि क्वार्टर फाइनल में बांग्लादेश भारत को हरा देगा. लेकिन हार के बाद वे बेहद गुस्से में हैं और आग में घी डालने का काम किया है आईसीसी के प्रेसीडेंट मुस्तफा कमाल ने. उन्होंने बयान दे डाला कि अंपायरों ने पहले से भारत को जिताने का मन बना रखा था. मुस्तफा बांग्लादेश के राजनीतिज्ञ हैं और फिलहाल वहां मंत्री हैं.
ढाका की सड़कों पर भीड़ ने दोनों अंपयारों के पुतले जलाए. उनका गुस्सा पाकिस्तानी अंपायर अलीम डार की ओर ज्यादा था. उन्होंने अलीम के पुतले सड़कों पर जलाए और उन्हें गालियां दीं.
बांग्लादेश के अखबारों ने भी हार के लिए अंपायरिंग को जिम्मेदार ठहराया और अपनी टीम की जीत पक्की बताई. उनका मानना था कि बांग्लादेश की टीम भारत से बेहतर थी.