मशहूर गायक और संगीतकार बप्पी लाहिड़ी का निधन हो गया. 69 साल के बप्पी दा ने मुंबई के एक अस्पताल में अंतिम सांस ली. मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर के अलावा पूर्व कप्तान विराट कोहली ने भी उनके निधन पर गहरा दुख व्यक्त किया है. बप्पी दा के संगीत ने हर किसी को अपना दीवाना बनाया था.
सचिन तेंदुलकर ने बप्पी लाहिड़ी को याद करते हुए ट्वीट कर लिखा- मैंने आपके संगीत का हमेशा से आनंद लिया है, खासतौर पर 'याद आ रहा है' गाने का. इस गाने को मैंने ड्रेसिंग रूम में कई बार सुना है. आपके टैलेंट की सीमा असीमित थी. आप हमेशा हमें याद रहोगे बप्पी दा!
विराट कोहली ने भी बप्पी लाहिड़ी के निधन पर दुख जताते हुए ट्वीट किया. उन्होंने लिखा, 'आप भारतीय संगीत के एक प्रतीक थे, बप्पी लाहिड़ी आप बहुत याद आएंगे. आपकी आत्मा को शांति मिले.'
पिछले लगभग एक साल से बप्पी लाहिड़ी बीमार चल रहे थे, उन्हें अक्सर बीमारी की वजह अस्पताल जाना पड़ता था. बप्पी लाहिड़ी के निधन के बाद बॉलीवुड, राजनीति और खेल से जुड़ी कई हस्तियों ने श्रद्धांजलि दी.