scorecardresearch
 

शतक लगाने के 1 दिन बाद स्मृति मंधाना को मिला इनाम, बनीं ब्रांड एम्बेसडर

बाटा ने भारतीय महिला क्रिकेट टीम की खिलाड़ी स्मृति मंधाना के साथ साझेदारी करते हुए उन्हें अपने लोकप्रिय अंतरराष्ट्रीय स्पोर्ट्स वियर सब-ब्रांड पावर का ब्रांड एम्बेसडर बनाया है.

Advertisement
X
स्मृति मंधाना
स्मृति मंधाना

Advertisement

वैश्विक फुटवियर और एक्सेसरीज कंपनी बाटा ने भारतीय महिला क्रिकेट टीम की खिलाड़ी स्मृति मंधाना के साथ साझेदारी करते हुए उन्हें अपने लोकप्रिय अंतरराष्ट्रीय स्पोर्ट्स वियर सब-ब्रांड पावर का ब्रांड एम्बेसडर बनाया है.

मंधाना इस समय टीम के साथ दक्षिण अफ्रीका दौरे पर हैं और उन्होंने बुधवार को ही बेहतरीन शतकीय पारी खेल टीम को जीत दिलाई है. साल 1971 में लॉन्च पावर बाटा का अंतरराष्ट्रीय स्पोर्ट्स वियर ब्रांड है.

बाटा के साथ अपनी भागीदारी के बारे में प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए मंधाना ने कहा, 'जब मैंने पावर के लिए संपर्क किया था, तो सबसे पहले यह पता चला कि इस ब्रांड का विजन अधिक से अधिक युवा भारतीयों को फिटनेस के रास्ते पर लाने में सक्षम बनाना है.'

वर्ल्ड कप 2019 में एक्स फैक्टर साबित हो सकते हैं कुलदीप-चहल: कोहली

Advertisement

एजेंसी के मुताबिक मंधाना ने कहा, 'इसलिए यह एक ऐसा ब्रांड है, जिसके साथ मैं जुडना पसंद करूंगी. पावर के लिए ब्रांड एम्बेसडर बनना मेरे लिए वाकई सौभाग्य की बात है, क्योंकि यह मेरे निजी स्टाइल और मूल्यों को दर्शाता है.'

बाटा इंडिया के कंट्री मैनेजर संदीप कटारिया ने कहा, 'स्मृति सभी युवाओं के लिए निश्चित रूप से बेहद प्रतिभाशाली खेल हस्तियों में से एक हैं और उनके लिए एक मजबूत रोल मॉडल हैं. हम देश का मान बढ़ाने वाली स्मृति को ब्रांड पावर का एम्बेसडर बनाकर बेहद उत्साहित हैं.'

Advertisement
Advertisement