एकदिवसीय सीरीज में श्रीलंका का सूपड़ा साफ करने के बाद न्यूजीलैंड की महिला क्रिकेट टीम गुरुवार क सैक्सटन पार्क मैदान पर खेले गए दूसरे टी-20 मुकाबले में श्रीलंका को 11 रनों से हरा दिया. इस जीत के साथ कीवी टीम ने तीन मैचों की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली है.
मेजबान टीम की जीत में कप्तान सूजी बेट्स और लेह कासपेरेक का अहम योगदान रहा. बेट्स ने न सिर्फ 69 रन बनाए बल्कि तीन विकेट भी लिए. लेह ने तो सिर्फ सात रन देकर तीन विकेट लिए.
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए कीवी टीम ने सात विकेट पर 114 रन बनाए. जवाब में खेलते हुए श्रीलंकाई टीम 20 ओवरों में आठ विकेट पर 103 रन ही बना सकी.
श्रीलंका की ओर से कप्तान चमारी अटापट्टू ने सबसे अधिक 47 रन बनाए. प्रसादनी वीराकोड्डी ने भी 21 रन बनाए.
इनपुटः IANS