scorecardresearch
 

दिग्गज कैरेबियाई बल्लेबाज शिवनरायण चंद्रपॉल को हैप्पी बर्थडे

भारतीय मूल के विदेशी क्रिकेटरों की जब भी चर्चा होती है तो इस खिलाड़ी का नाम सबसे ऊपर आता है. अभी तक जितने भी भारतीय मूल के विदेशों से खेलने वाले क्रिकेटर हुए हैं ये खिलाड़ी उनमें से सबसे ज्यादा सफल रहा है.

Advertisement
X
शिवनरायण चंद्रपॉल (फाइल फोटो)
शिवनरायण चंद्रपॉल (फाइल फोटो)

Advertisement
भारतीय मूल के विदेशी क्रिकेटरों की जब भी चर्चा होती है तो इस खिलाड़ी का नाम सबसे ऊपर आता है. अभी तक जितने भी भारतीय मूल के विदेशों से खेलने वाले क्रिकेटर हुए हैं ये खिलाड़ी उनमें से सबसे ज्यादा सफल रहा है. ये इसकी दमदार परफॉर्मेंस ही थी कि दिग्गज बल्लेबाज ब्रायन लारा के होते हुए इसे टीम की कमान सौंपी गई थी. जी हां हम बात कर रहें मशहूर कैरेबियाई बल्लेबाज शिवनरायण चंद्रपॉल की. अपने क्रिकेट करियर में तमाम रिकॉर्ड बनाने वाले चंद्रपॉल के जन्मदिन के मौके पर आइए आपको बताते हैं उनके बारे में कुछ अनसुनी बातें.

चंद्रपॉल की कुछ अनसुनी बातें

1- चंद्रपॉल का जन्म 16 अगस्त 1974 को गुआना में हुआ था.
2- चंद्रपॉल ऐसे पहले भारतीय मूल के क्रिकेटर हैं जिन्होंने वेस्ट इंडीज की तरफ से 100 से अधिक इंटरनेशनल मुकाबले खेले .
3- 2005-06 में जब ब्रायन लारा की जगह चंद्रपॉल को कप्तान बनाया गया तो उन्होंने इसका जश्न एक नए रिकॉर्ड के साथ बनाया. चंद्रपॉल ने कप्तान के रूप में अपने पहले ही टेस्ट मैच में 203 रनों की पारी खेली. इस तरह चंद्रपॉल कप्तान के रूप में पहले टेस्ट में दोहरा शतक जमाने वाले सिर्फ दूसरे क्रिकेटर बन गए .
4- चंद्रपॉल टेस्ट में 10हजार रनों का आंकड़ा पार करने वाले सिर्फ दूसरे कैरेबियाई क्रिकेटर हैं.
5- क्रिकेट की बाइबल मानी जाने वाली विज्डन ने 2008 में चंद्रपॉल को पांच क्रिकेटर ऑफ द इयर में से एक चुना था. उसी साल आईसीसी ने उन्हें प्लेयर ऑफ द इयर भी चुना था .
6- चंद्रपॉल ने अपने करियर का पहला वनडे और टेस्ट शतक भारत के ही खिलाफ लगाया था.
7- चंद्रपॉल के पैर में एक अस्थाई हड्डी थी जिसके चलते उन्हें खेलने में दिक्कत होती थी. जिसके बाद सन् 2000 में ऑपरेशन के जरिए उनके पैर से अलग किया गया था.
8- चंद्रपॉल के नाम बिना आउट हुए सबसे ज्यादा समय तक खेलने का रिकॉर्ड भी है. उन्होंने 1513 मिनट तक बिना आउट हुए बैटिंग की थी.
9- एक बार चंद्रपॉल ने एक पुलिसवाले को चोर समझकर गोली मार दी थी .
10- टेस्ट इतिहास की चौथी सबसे तेज सेंचुरी का रिकॉर्ड चंद्रपॉल के ही नाम है. उन्होंने 2002-03 में जॉर्जटाउन में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 69 गेंदों में शतक ठोंका था.
11- चंद्रपॉल ने अभी तक खेले 164 टेस्ट मैचों की 280 पारियों में 51.37 के औसत से 11867 रन बनाए हैं जिसमें 30 शतक और 66 अर्धशतक शामिल हैं. उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर है 203 नाबाद.
12- चंद्रपॉल ने अब तक खेले 268 वनडे मैचों की 251 पारियों में 41.60 की औसत से 8778 रन बनाए हैं जिसमें 11 शतक और 59 अर्धशतक शामिल हैं. वनडे में चंद्रपॉल का बेस्ट स्कोर है 150 रन .
13- इसके अलावा चंद्रपॉल ने 345 फर्स्ट क्लास मैचों की 565 पारियों में 54.48 के औसत से 71 शतक और 131 अर्धशतकों की मदद से 25173 रन बनाए हैं. फर्स्ट क्लास में चंद्रपॉल का बेस्ट स्कोर 303 नॉटआउट है.
14- चंद्रपॉल ने अपने करियर में अब तक 403 लिस्ट ए मैच भी खेले हैं जिनकी 375 पारियों में उन्होंने 42.09 की औसत से 12 शतकों और 94 अर्धशतकों की मदद से 12881 रन बनाए हैं.

Advertisement
Advertisement