scorecardresearch
 

आनन-फानन में मैदान पर इस तरह घुसा बल्लेबाज, जानिए फिर क्या हुआ, VIDEO

यह विलेज मैच इंग्लैंड में खेला गया. मुकाबले में बैटिंग कर रही टीम के तीन बॉल पर दो विकेट गिर गए थे. ऐसे में नए बल्लेबाज ने जल्दबाजी में गलती कर दी...

Advertisement
X
Batter forgets to wear pads (Twitter)
Batter forgets to wear pads (Twitter)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • बल्लेबाज बगैर पैड पहने ही मैदान पर उतर गया
  • अंपायर ने गलती बताई, दौड़कर ड्रेसिंग रूम पहुंचा

क्रिकेट मैदान में फैन्स ने कई ऐसे वाकये देखे होंगे, जिन्होंने कभी हैरान किया, तो कभी जमकर हंसी दिला दी. कई बार फील्डिंग के दौरान खिलाड़ी की लोवर निकल जाती है, तो कभी दूसरे तरह के कई वाकये होते हैं. मगर इस बार कुछ अलग ही नजारा देखने को मिला.

Advertisement

इंग्लैंड के एक वीलेज क्रिकेट में एक बल्लेबाज ने ऐसी हरकत कर दी, जिसे देख अंपायर समेत बाकी खिलाड़ी भी जमकर हंसने लगे. कोई अपनी हंसी रोक ही नहीं सका. दरअसल, यह बल्लेबाज बगैर पैड पहने ही क्रीज पर पहुंच गया था.

इसमें दिलचस्प बात यह है कि बल्लेबाज को पता ही नहीं था कि उसने पैड पहने हैं या नहीं. जब अंपायर ने उस बल्लेबाज को याद दिलाया कि आपने पैड नहीं पहने हैं. यह सुनकर वह बल्लेबाज तुरंत दौड़कर वापस ड्रैसिंग रूम की तरफ आया. यहां से तैयार होकर फिर वह मैदान में लौटा. इसका एक वीडियो भी वायरल हो रहा है, जिस पर यूजर्स जमकर मजे ले रहे हैं.

गार्ड लेते समय अंपायर ने गलती याद दिलाई

यह वाकया साउथेंड सिविक क्रिकेट क्लब (Southend Civic Cricket Club) के खिलाड़ी Martin Hughes द्वारा देखने को मिला. मार्टिन को ही बल्लेबाजी केलिए आना था, लेकिन वह बगैर पैड पहने ही मैदान में उतर आए थे. उन्होंने गार्ड लेने के लिए अंपायर से मिडिल स्टंप के लिए भी पूछा. इसी दौरान अंपायर ने भी ध्यान नहीं दिया, मगर तुरंत नजर पड़ी, तो उन्होंने बल्लेबाज को यह याद दिलाया.

Advertisement

बल्लेबाज को तैयार होने का समय नहीं मिला

इस पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा- टीम के एक साथी के ऐसा करने के कारण मुझे भी एक बार बल्लेबाजी करनी पड़ी थी. वहीं, एक अन्य यूजर ने लिखा- इसमें इस बल्लेबाज की कोई गलती नहीं है. तीन बॉल पर दो विकेट गिर गए, तो उसे तैयार होने का समय ही नहीं मिला. दरअसल, उस पारी के 5वें ओवर की शुरुआती तीन बॉल पर दो विकेट गिर गए थे. तब पांचवें नंबर पर बैटिंग के लिए मार्टिन उतरे थे.

 

Advertisement
Advertisement