scorecardresearch
 

BCCI एसीयू ने कहा- दांडीवाल की गिरफ्तारी से भ्रष्टाचार की दुनिया में मची खलबली

बीसीसीआई की भ्रष्टाचार निरोधक इकाई की दो सदस्यीय टीम ने पंजाब पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए कथित मैच फिक्सर रविंदर दांडीवाल से मोहाली में पूछताछ की.

Advertisement
X
BCCI headquarters in Mumbai (PTI)
BCCI headquarters in Mumbai (PTI)

Advertisement

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) की भ्रष्टाचार निरोधक इकाई (एसीयू) की दो सदस्यीय टीम ने पंजाब पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए कथित मैच फिक्सर रविंदर दांडीवाल से मोहाली में पूछताछ की. दांडीवाल को चंडीगढ़ के पास खेले गए एक टी20 मैच के आयोजन में कथित भूमिका के लिए गिरफ्तार किया गया है.

इस मैच को ऑनलाइन इस तरह से स्ट्रीम किया गया था मानो वह श्रीलंका में हो रहा हो. बीसीसीआई की टीम दांडीवाल से सूचनाएं इकट्ठा करने के लिए दिल्ली से मोहाली गई है. बीसीसीआई एसीयू प्रमुख अजीत सिंह ने बताया कि दांडीवाल की गिरफ्तारी से भ्रष्टाचारियों की दुनिया में खलबली मच गई है.

सिंह खुद पूछताछ करने के लिए मोहली नहीं गए है, लेकिन उन्होंने पीटीआई से कहा, ‘हमारी टीम को उससे पूछताछ करने की अनुमति दी गई थी. फिलहाल हम उसके और उसकी गतिविधियों के बारे में जानने से ज्यादा कुछ नहीं जानते हैं. पंजाब पुलिस ने उसे पांच दिनों के लिए हिरासत में लिया है. वे अपनी जांच जारी रखेंगे और अगर कुछ खुलासा होता है तो हम से जानकारी साझा करेंगे.’

Advertisement

ये भी पढ़ें ... धोनी को बर्थडे पर तोहफा! CSK सीईओ बोले- 10 साल में वो होंगे स्थायी बॉस

सिंह ने इस मामले में सहयोग के लिए पंजाब पुलिस का शुक्रिया अदा किया. उन्होंने कहा, ‘हम उनके आभारी हैं कि उन्होंने त्वरित और प्रभावी कार्रवाई के लिए कदम उठाया. उसकी गिरफ्तारी से भ्रष्टाचारियों की दुनिया में खलबली मची हैं और इसका बड़ा असर होगा. इसने एक कड़ा संदेश दिया है. हमें टिप्पणी से पहले कुछ चीजों को सत्यापित करने की जरूरत है.’

यह मैच 29 जून को खेला गया था जो चंडीगढ़ से 16 किलोमीटर दूर सवारा गांव में हुआ था, लेकिन इसे श्रीलंका के बादुला शहर में ‘यूवा टी20 लीग (Uva T20 League)’ मैच के तौर पर स्ट्रीम किया गया. बादुला शहर यूवा प्रांतीय क्रिकेट संघ का घरेलू मैदान है. एसीयू प्रमुख ने पिछले सप्ताह दांडीवाल को जाना माना फिक्सर बताया था, जब ऑस्ट्रेलिया में विक्टोरिया पुलिस ने उसे टेनिस मैच फिक्सिंग स्कैंडल का सरगना बताया था.

इसमें निचली रैंकिंग वाले टेनिस खिलाड़ियों को 2018 में मिस्र और ब्राजील में दो टूर्नामेंटों में कथित तौर पर जान बूझकर हारने के लिए राजी किया गया था. बीसीसीआई पिछले चार वर्षों से उस पर नजर रख रही थी. सिंह ने कहा, ‘मैं सिर्फ उसके क्रिकेट से जुड़ाव के बारे में बात कर सकता हूं, लेकिन वह अन्य खेलों से भी जुड़ हुआ है. वह खुद अपनी लीग को शुरू करने की कोशिश करता है और जब इस में सफल हो जाता है तो अपने मन मुताबिक नतीजों को प्रभावित करने की कोशिश करता है.’

Advertisement
Advertisement