बोर्ड ऑफ कंट्रोल फॉर क्रिकेट इन इंडिया (बीसीसीआई) की नव गठित एड-हॉक कमेटी बिहार और उत्तराखंड में क्रिकेट सुविधाओं का जायजा लेगी. कमेटी सबसे पहले मंगलवार को पटना पहुंच कर वहां की स्थिति देखेगी.
यह दौरा इस सत्र में बीसीसीआई से मान्यता प्राप्त अंडर 16, अंडर 19 और अंडर 23 आयु वर्गों के टूर्नामेंट में बिहार के खिलाड़ियों के प्रतिनिधत्व के लिए चयन ट्रायल शुरू करने का रास्ता साफ करेगा.
बीसीसीआई अध्यक्ष जगमोहन डालमिया ने कहा, ‘बीसीसीआई बिहार में क्रिकेट गतिविधियां दोबारा शुरू करने को लेकर उत्सुक है और ऐसे में मैं एड-हॉक कमेटी के सदस्यों को शुभकामनाएं देता हूं.’
उन्होंने ने कहा, ‘यह सुनिश्चित करना बोर्ड की जिम्मेदारी है कि बिहार के उभरते हुए क्रिकेटर महरूम नहीं रहें और बोर्ड ने यह सुनिश्चित करने के लिए यह पहल की है कि उन्हें अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका मिले. मुझे यकीन है कि निरंजन शाह के नेतृत्व में तदर्थ समिति बिहार के उभरते हुए क्रिकेटरों के लिए सकारात्मक हालात तैयार करेगी.’
इनपुटः भाषा