scorecardresearch
 

BCCI AGM 2024: जय शाह के ICC चेयरमैन बनने के बाद बीसीसीआई की पहली बैठक... इन एजेंडों पर लगेगी मुहर!

भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड (BCCI) की 93वीं वार्षिक आम बैठक (AGM) बेंगलुरु में 29 सितंबर को होगी है. हालंकि उस बैठक में बोर्ड के नए सचिव का चुनाव होने की संभावना नहीं है.

Advertisement
X
Jay Shah
Jay Shah

भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड (BCCI) के सचिव जय शाह हाल ही में सर्वसम्मति से इंटरनेशनल क्रिकेट काउंस‍िल (ICC) के अगले चेयरमैन चुने गए थे. साथ ही 35 साल के जय शाह वर्ल्ड क्रिकेट प्रशासन में टॉप पद पर काबिज होने वाले सबसे कम उम्र के प्रशासक बन गए. शाह इसी साल 1 दिसंबर को मौजूदा ICC चेयरमैन ग्रेग बार्कले की जगह लेंगे. न्यूजीलैंड के बार्कले ने लगातार तीसरी बार दावेदारी नहीं करने का फैसला किया था.

Advertisement

अब चूंकि जय शाह ICC में काम करते हुए दिखाई देंगे, ऐसे में सवाल है कि उनकी जगह BCCI का सेक्रेटरी (सच‍िव) कौन बन सकता है. संभावना थी कि बीसीसीआई की 93वीं वार्षिक आम बैठक (AGM) में नए सचिव का चुनाव होगा. लेकिन लेटेस्ट अपडेट के मुताबिक अब एजीएम में बोर्ड के नए सचिव का चुनाव होने की संभावना नहीं है. बीसीसीआई की AGM 29 अक्टूबर को बेंगलुरु में होनी है.

यह भी पढ़ें: पाकिस्तान से निपटना और ओलंपिक में धाक... अब जय शाह के सामने ये हैं 3 चुनौतियां

यह एजीएम शहर के बाहरी इलाके में अत्याधुनिक राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (NCA) के उद्घाटन के दौरान ही होगी क्योंकि बोर्ड के सभी सदस्य शहर में मौजूद रहेंगे. दो दशक से अधिक समय पहले अस्तित्व में आने के बाद से एनसीए एम चिन्नास्वामी स्टेडियम परिसर से संचालित हो रहा है.

Advertisement

SGM की तारीख का हो सकता है ऐलान

एजीएम में बीसीसीआई के नए सचिव का चुनाव नहीं होगा, लेकिन इस बैठक में चुनाव के लिए विशेष आम बैठक (SGM) की तारीख तय की जा सकती है. जय शाह हालांकि एमजीएम में बीसीसीआई सचिव की अपनी मौजूदगी भूमिका नहीं छोड़ेंगे क्योंकि उन्हें आईसीसी चेयरमैन का प्रभार एक दिसंबर से संभालना है. सभी राज्य संघों को भेजे गए बैठक के 18 सूत्री एजेंडे में अन्य महत्वपूर्ण बिंदु आईसीसी बैठकों में बीसीसीआई के प्रतिनिधि की नियुक्ति है क्योंकि शाह अब उस भूमिका के लिए उपलब्ध नहीं होंगे.

इस पद के लिए बिन्नी के नाम पर होगी चर्चा

आईसीसी में बोर्ड के प्रतिनिधि के लिए बीसीसीआई के मौजूदा अध्यक्ष रोजर बिन्नी के नाम पर चर्चा हो सकती है या यह पद नए सचिव को मिल सकता है. लेकिन 69 वर्षीय बिन्नी के लिए उम्र उनके पक्ष में नहीं है क्योंकि प्रशासन में शामिल होने के लिए अधिकतम उम्र 70 वर्ष है. इन दो महत्वपूर्ण मामलों के अलावा एजीएम में आईपीएल की संचालन परिषद में आम सभा के दो और भारतीय क्रिकेटर्स संघ (ICA) के एक प्रतिनिधि को शामिल किया जाएगा.

एजीएम में बोर्ड की कुछ नियमित गतिविधियां भी शामिल होंगी जैसे 2024-25 के लिए वार्षिक बजट को स्वीकृति और लोकपाल तथा आचरण अधिकारी की नियुक्ति. बैठक में बीसीसीआई संविधान के अनुसार क्रिकेट समिति और स्थायी समिति की नियुक्ति की जाएगी, साथ ही नियम 27 के तहत नई अंपायर समिति का गठन किया जाएगा. एजीएम में घरेलू क्रिकेट से संबंधित शीर्ष परिषद द्वारा बनाए गए नियमों को मंजूरी देने के अलावा ‘यौन उत्पीड़न रोकथाम नीति के तहत गठित बीसीसीआई की आंतरिक समिति की रिपोर्ट पर भी विचार किया जाएगा.

Live TV

Advertisement
Advertisement