इस साल आईपीएल की शुरुआत से पहले फिक्सिंग की कोशिश करने वाले मुंबई क्रिकेट के घरेलू खिलाड़ी हिकेन शाह को बीसीसीआई ने सस्पेंड कर दिया है. बीसीसीआई मंगलवार को औपचारिक प्रेस कॉन्फ्रेंस करके हिकेन शाह का नाम सार्वजनिक करेगा.
सूत्रों के मुताबिक, राजस्थान रॉयल्स के खिलाड़ी प्रवीण ताम्बे ने बोर्ड को बताया था कि हिकेन ने ही आईपीएल से पहले उन्हें फिक्सिंग की पेशकश की थी. हिकेन खुद आईपीएल का हिस्सा नहीं हैं, लेकिन उनके बुकीज से संबंध बताए जाते हैं.
Mumbai cricketer Hiken Shah has been suspended with immediate effect, guilty of breaching BCCI’s Anti-Corruption Code.
— ANI (@ANI_news) July 13, 2015
हिकेन शाह पर बैन!
सुप्रीम कोर्ट ने 2013 के आईपीएल फिक्सिंग मामले में फैसले से पहले लोढ़ा कमेटी गठित की थी जो दोषियों के लिए सजा पर अपनी संस्तुति देगी. 30 साल के हिकेन शाह बाएं हाथ के बल्लेबाज और लेग ब्रेक गेंदबाज हैं. उन्होंने 37 फर्स्ट क्लास मैचों में 42.35 के औसत से 2160 रन बनाए हैं. प्रवीण ताम्बे ने बीसीसीआई को अपनी शिकायत के साथ ही उनका नाम बता दिया था, लेकिन यह नाम अभी सामने आया है.