scorecardresearch
 

Team India Prize Money: चैम्प‍ियंस ट्रॉफी जीतने पर BCCI ने खोला खजाना, टीम इंड‍िया को इनाम में मिलेंगे 58 करोड़ रुपये

चैम्प‍ियंस ट्रॉफी में न्यूजीलैंड को धूल चटाने वाली भारतीय क्रिकेट टीम के लि‍ए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने छप्परफाड़ इनामी की राश‍ि का ऐलान किया है. टीम इंड‍िया को कुल 58 करोड़ रुपए द‍िए जाएंगे.

Advertisement
X
Team India
Team India

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 की विजेता टीम इंडिया पर इनामों की बारिश की है. बोर्ड ने 58 करोड़ रुपये के नकद पुरस्कार की घोषणा की है. यह पुरस्कार खिलाड़ियों, कोचिंग और सहयोगी स्टाफ और अजीत अगरकर की अध्यक्षता वाली चयन समिति को मिलेगा. बोर्ड ने अपने बयान में यह नहीं बताया कि किसे कितना पुरस्कार मिलेगा. भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम ने इस महीने की शुरुआत में (9 मार्च) न्यूजीलैंड को फाइनल में हराकर चैम्पियंस ट्रॉफी जीती थी. 

Advertisement

कप्तान रोहित शर्मा के कुशल और चतुर नेतृत्व में भारत ने टूर्नामेंट में अपना दबदबा बनाए रखा और टूर्नामेंट में अजेय रहते हुए खिताब पर कब्जा जमाया.टीम ने अपने अभियान की शुरुआत बांग्लादेश पर 6 विकेट से ठोस जीत के साथ की, फिर पाकिस्तान के खिलाफ 6 विकेट की शानदार जीत हासिल की. रोहित ब्रिगेड ने न्यूजीलैंड पर 44 रनों से जीत के साथ अपनी गति जारी रखी और सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया को 4 विकेट से पराजित किया. फाइनल में कीवियों पर भारत ने 4 विकेट से जीत पाई.  

बीसीसीआई के अध्यक्ष रोजर बिन्नी ने कहा, 'लगातार आईसीसी खिताब जीतना खास है और यह पुरस्कार वैश्विक मंच पर टीम इंडिया के समर्पण और उत्कृष्टता को दर्शाता देता है. यह आईसीसी अंडर-19 महिला विश्व कप जीत के बाद 2025 में हमारी दूसरी आईसीसी ट्रॉफी भी रही, जो  हमारे देश में मौजूद मजबूत क्रिकेट तंत्र को उजागर करता है.'

Advertisement

ICC चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल में भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड को चार विकेट से हरा दिया. फाइनल मुकाबले में भारतीय टीम को जीत के लिए 252 रनों का टारगेट मिला था, जिसने उसने एक ओवर बाकी रहते हासिल कर लिया. भारतीय टीम ने तीसरी बार चैम्पियंस ट्रॉफी जीती है. भारतीय टीम सबसे पहले साल 2002 के सीजन में चैम्पियन बनी थी. तब उसने श्रीलंका संग संयुक्त रूप से खिताब साझा किया था. फिर एमएस धोनी की अगुवाई में भारतीय टीम साल 2013 में चैम्पियन बनी. अब रोहित शर्मा की अगुवाई में मेन इन ब्लू ने इतिहास रच दिया.

भारत-न्यूजीलैंड पर पैसों की बारिश

इससे पूर्व चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 जीतने के बाद भी भारतीय टीम पर रुपयों की बारिश हुई थी. चैम्पियंस ट्रॉफी जीतने वाली भारतीय टीम को लगभग 19.48 करोड़ रुपये (2.24 मिलियन डॉलर) मिले थ्ज्ञे. वहीं फाइनल में हारने वाली टीम यानी न्यूजीलैंड को लगभग 9.74 करोड़ रुपये (1.12 मिलियन डॉलर) मिले. आईसीसी ने प्राइज मनी का पहले ही ऐलान कर दिया था.

खास बात यह है सेमीफाइनल में हारने वाली वाली टीमों को भी एक समान लगभग 4.87 करोड़ रुपये (5,60,000 डॉलर) दिए गए. यानी ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका की टीमें भी मालामाल हुईं. वहीं ग्रुप स्टेज से बाहर होने वाली टीमों को भी प्राइज मनी मिली. पांचवें एवं छठे स्थान पर रहने वाली टीमों (अफगानिस्तान और बांग्लादेश) को एक समान 3,50,000 डॉलर (लगभग 3.04 करोड़ रुपये) हासिल हुए. जबकि सातवें और आठवें स्थान पर रहने वाली टीमों (पाकिस्तान और इंग्लैंड) को एक समान 1,40,000 डॉलर (लगभग 1.22 करोड़ रुपये) मिले. 

Advertisement

चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 में हर मैच मायने रखा. ग्रुप स्टेज में मैच जीतने पर टीम को 34000 डॉलर (लगभग 29.61 लाख रुपये) मिले. इसके अलावा सभी आठ टीमों को इस प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए 1,25,000 डॉलर (लगभग 1.08 करोड़ रुपये) की गारंटी मनी दी गई है. आईसीसी ने इस चैम्पियंस ट्रॉफी में कुल 6.9 मिलियन डॉलर (लगभग 60 करोड़ रुपये) की पुरस्कार राशि बांटी. यह 2017 की तुलना में 53 प्रतिशत ज्यादा है.

चैम्पियंस ट्रॉफी की प्राइज मनी: (USD डॉलर)
विजेता टीम (भारत): 2.24 मिलियन डॉलर (19.48 करोड़ रुपये)
रनरअप (न्यूजीलैंड): 1.24 मिलियन डॉलर (9.74 करोड़ रुपये)
सेमीफाइनलिस्ट (ऑस्ट्रेलिया & साउथ अफ्रीका): 5,60,000 डॉलर (4.87 करोड़ रुपये)
पांचवें-छठे नंबर की टीम (अफगानिस्तान & बांग्लादेश): 3,50,000 डॉलर (3.04 करोड़ रुपये) 
सातवें-आठवें नंबर की टीम (पाकिस्तान & इंग्लैंड): 1,40,000 डॉलर (1.22 करोड़ रुपये)
ग्रुप स्टेज में जीत: 34,000 डॉलर (29.61 लाख रुपये)
गारंटी मनी: 1,25,000 डॉलर (1.08 करोड़ रुपये)

Live TV

Advertisement
Advertisement