बीसीसीआई ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के वैश्विक प्रसारण अधिकारों के आवंटन के लिए खुले टेंडर प्रक्रिया की घोषणा की है. यह ऐसा कदम है, जो लोढ़ा समिति की पारदर्शिता संबंधित सिफारिशों के मुफीद है. बीसीसीआई अध्यक्ष अनुराग ठाकुर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में घोषणा की, ‘हम आईपीएल ग्लोबल मीडिया राइट्स (टीवी और डिजिटल) के लिए टेंडर प्रक्रिया की घोषणा कर खुश हैं.’
सोनी पिक्चर्स के पास हैं IPL के मीडिया अधिकार
इस समय आईपीएल के मीडिया अधिकार सोनी पिक्चर्स नेटवर्क इंडिया (एसपीएनआई) के पास हैं और यह करार आईपीएल के अगले चरण के बाद खत्म हो जाएगा.
लोढ़ा पैनल से समर्थन मिलने की उम्मीद
सोनी नेटवर्क के पास बोर्ड को पेशकश देने का पहला अधिकार था, लेकिन बीसीसीआई ने ओपन टेंडर करने का फैसला किया है. इस कदम से सुप्रीम कोर्ट द्वारा नियुक्त लोढ़ा पैनल से समर्थन मिलने की संभावना है, जो बीसीसीआई के व्यावसायिक करारों में पारदर्शिता की वकालत करता है.
We @BCCI are happy to announce the tender process @IPL -Global Media Rights (TV & Digital).
— Lt. Anurag Thakur (@ianuragthakur) September 18, 2016
सोनी को बनाया गया था आधिकारिक प्रसारक
साल 2008 में वर्ल्ड स्पोर्ट्स ग्रुप ने आईपीएल के टीवी अधिकार 91.80 करोड़ डॉलर में 10 साल के लिए हासिल किए थे. इसने मल्टी स्क्रीन मीडिया प्राइवेट लिमिटेड (एमएसएम) से सोनी को आधिकारिक प्रसारक बनाने के लिए करार पर हस्ताक्षर किए थे.
यह करार 2009 आईपीएल से पहले दोबारा किया गया था, जिसमें मल्टी स्क्रीन मीडिया ने बीसीसीआई के साथ नौ साल के लिए एक अरब 63 करोड़ डॉलर का करार किया था.