scorecardresearch
 

Dream11 Team India New sponser: क्रिकेट को मिला ड्रीम 11 का साथ, टीम इंडिया की लीड स्पॉन्सर, BYJU'S की छुट्टी

Dream11 Team India New sponser: ड्रीम 11 कंपनी अब टीम टीम इंडिया की मुख्य स्पॉन्सर होगी. BCCI ने इस फैसले की जानकारी दी. BCCI ने एक प्रेस रिलीज जारी कर कहा कि वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज से टीम इंडिया की जर्सी पर Dream11 का लोगो जा सकेगा. BCCI ने कंपनी संग तीन साल की डील की है.

Advertisement
X
BCCI announces Dream11 Team India Lead Sponsor
BCCI announces Dream11 Team India Lead Sponsor

Dream11 Team India New Lead sponser: ड्रीम 11 कंपनी अब टीम टीम इंडिया की मुख्य स्पॉन्सर होगी. BCCI ने इस फैसले की जानकारी दी. BCCI ने एक प्रेस रिलीज जारी कर कहा कि वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज से टीम इंडिया की जर्सी पर Dream11 का लोगो जा सकेगा. इस तरह अब BYJU'S की छुट्टी हो जाएगी. अब तक टीम इंडिया की जर्सी पर BYJU'S का लोगो द‍िखता था. 

Advertisement

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने टीम इंडिया के स्पॉन्सर को लेकर एक बड़ा ऐलान किया है. अब फैंटेसी स्पोर्ट्स गेमिंग प्लेटफॉर्म कंपनी ड्रीम 11 (Dream11) तीन साल की अवधि के लिए टीम इंडिया की मुख्य प्रायोजक होगी. ड्रीम 11 का लोगो अब वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज से शुरू होने वाली टीम इंडिया की जर्सी पर देखा जाएगा. जो आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 की अवध‍ि में टीम इंडिया का पहला टेस्ट सीरीज का असाइनमेंट है. इकोनॉमिक्स टाइम्स की खबर के अनुसार, ड्रीम11 ने 358 करोड़ रुपये में बीसीसीआई के प्रमुख प्रायोजक के अधिकार हासिल किए हैं. 

ड्रीम इलेवन के प्रमुख स्पॉन्सर बनने पर बीसीसीआई के अध्यक्ष रोजर बिन्नी का बयान आया, उन्होंने कहा- ' मैं ड्रीम11 को बधाई देता हूं और बोर्ड में उनका स्वागत करता हूं. बीसीसीआई के आधिकारिक प्रायोजक से लेकर अब मुख्य प्रायोजक होने तक, बीसीसीआई-ड्रीम11 साझेदारी लगातार मजबूत होती जा रही है. मुझे विश्वास है कि इस साझेदारी से हम और अधिक से अधिक फैंस से जुड़ सकेंगे.'

Advertisement

वहीं ड्रीम स्पोर्ट्स के सह-संस्थापक और सीईओ हर्ष जैन ने कहा, 'बीसीसीआई और टीम इंडिया के पुराने साथी के रूप में ड्रीम11 अब इस साझेदारी को अगले स्तर पर ले जाने के लिए रोमांचित हैं. ड्रीम11 में हम एक अरब भारतीय क्रिकेट फैंस के प्रति अपना प्यार और स्नेह शेयर करना चाहता हूं. राष्ट्रीय टीम का मुख्य प्रायोजक बनना हमारे लिए गर्व और सौभाग्य की बात है'

एडिडास से 5 साल की डील

Adidas Kit Sponser: इंग्लैंड में होने वाले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023 के फाइनल (WTC Final 2023) मुकाबले से पहले बीसीसीआई और एडिडास के बीच डील हुई थी. जिसके तहत अब एडिडास टीम इंडिया की किट स्पॉन्सर है. इससे पहले टीम इंडिया का किट स्पॉन्सर किलर ब्रांड (Killer) था. एडिडास और टीम इंडिया के बीच अगले 5 सालों के लिए करार हुआ है. अब 2028 तक टीम इंडिया की जर्सी किट पर एडिडास स्पॉन्सर के तौर पर द‍िखेगा.  

भारत की वेस्टइंडीज दौरे के लिए टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, ऋतुराज गायकवाड़, विराट कोहली, यशस्वी जयसवाल, अजिंक्य रहाणे (उप-कप्तान), केएस भरत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जड़ेजा, शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल, मोहम्मद स‍िराज, मुकेश कुमार, जयदेव उनादकट, नवदीप सैनी. 

 

Advertisement
Advertisement