scorecardresearch
 

एशिया कप टी-20 के लिए भारतीय महिला क्रिकेट टीम घोषित

एक से 11 जून तक चलने वाले इस टूर्नामेंट में भारत के अलावा पाकिस्तान , श्रीलंका , बांग्लादेश , थाईलैंड और मेजबान मलेशिया की टीमें भाग लेंगी.

Advertisement
X
मिताली और हरमनप्रीत
मिताली और हरमनप्रीत

Advertisement

अखिल भारतीय क्रिकेट चयन समिति ने शुक्रवार को महिला टी-20 एशिया कप के लिए भारतीय महिला क्रिकेट टीम की घोषणा कर दी. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने एक प्रेस विज्ञप्ति के जरिए इसकी जानकारी दी.

मलेशिया में होने वाले एशिया कप टी-20 के लिए चुनी गई 15 सदस्यीय भारतीय महिला टीम में कोई बदलाव नहीं किया गया है, जिसमें सभी चिरपरिचित चेहरों को जगह मिली है.

एक से 11 जून तक चलने वाले इस टूर्नामेंट में भारत के अलावा पाकिस्तान , श्रीलंका , बांग्लादेश , थाईलैंड और मेजबान मलेशिया की टीमें भाग लेंगी.

प्रत्येक टीम एक दूसरे के खिलाफ मैच खेलेगी और अंक तालिका में शीर्ष दो स्थान हासिल करने वाली टीमें फाइनल के लिये क्वालीफाई करेंगी.

टीम:

हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उप-कप्तान), मिताली राज, जेमिमाह रोड्रिगेज, दीप्ति शर्मा, अनुजा पाटिल, वेदा कृष्णमूर्ति, तानिया भाटिया (विकेटकीपर), झूलन गोस्वामी, पूजा वस्त्राकार, शिखा पांडे, राजेश्वरी गायकवाड, एकता बिष्ट और मोना मेशराम.

Advertisement
Advertisement