scorecardresearch
 

Team India Schedule: साउथ अफ्रीका और विंडीज सीरीज के लिए शेड्यूल जारी... जानें कब-कहां मुकाबले खेलेगी टीम इंडिया

भारतीय टीम को इस साल वेस्टइंडीज और साउथ अफ्रीकी टीम की मेजबानी करनी है. इसके लिए बीसीसीआई ने शेड्यूल फाइनल कर लिया है. गुवाहाटी में भी पहली बार टेस्ट मैेच खेला जाएगा.

Advertisement
X
Virat Kohli, Rohit Sharma (Photo-AFP)
Virat Kohli, Rohit Sharma (Photo-AFP)

भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड (BCCI) की शीर्ष परिषद (Apex Council) की बैठक शनिवार को कोलकाता में आयोजित की गई. इस बैठक में कई एजेंडों पर मुहर लगी. भारतीय टीम को इस साल वेस्टइंडीज और साउथ अफ्रीकी टीम की मेजबानी करनी है, जिसके लिए बीसीसीआई ने शेड्यूल फाइनल कर लिया है.

Advertisement

...पहली बार गुवाहाटी में होगा टेस्ट मैच

भारतीय पुरुष टीम अक्टूबर में वेस्टइंडीज के खिलाफ दो टेस्ट मैच खेलेगी. पहला टेस्ट पंजाब के मोहाली में खेला जाएगा. फिर दूसरा टेस्ट कोलकाता के ईडन गार्डन्स में 10-14 अक्टूबर के दौरान होगा. इसके बाद भारत नवंबर 2025 में दो टेस्ट, तीन वनडे और पांच टी20 मैचों के लिए साउथ अफ्रीकी टीम की मेजबानी करेगा.

भारत-साउथ अफ्रीका के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला दिल्ली में खेला जाएगा. वहीं दूसरा टेस्ट गुवाहाटी के बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम में होगा. पहली बार गुवाहाटी में कोई टेस्ट मैच खेला जाएगा. भारत-साउथ अफ्रीका के बीच गुवाहाटी टेस्ट मैच 22-26 नवंबर के दौरान खेला जाएगा.

फिर भारत-साउथ अफ्रीका के बीच वनडे सीरीज का पहला मुकाबला 30 नवंबर को रांची में होगा. जबकि दूसरा वनडे 3 दिसंबर को रायपुर और तीसरा वनडे 6 दिसंबर को विशाखापत्तम में खेला जाएगा. इसके बाद टी20 मुकाबले 9, 11, 14, 17, 19 दिसंबर को क्रमशः कटक, नागपुर, धर्मशाला, लखनऊ और अहमदाबाद में आयोजित होंगे.

Advertisement

बता दें कि महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 भारत में ही होना है. ये टूर्नामेंट सितंबर में आयोजित हो सकता है. बीसीसीआई सूत्रों के अनुसार महिला वर्ल्ड कप का ओपनिंग मैच और उद्घाटन समारोह विशाखापत्तनम में होगा. वहीं महिला विश्व कप के मुकाबले मुल्लांपुर, इंदौर, तिरुवनंतपुरम और गुवाहाटी में भी आयोजित होंगे. बीसीसीआई सूत्रों के अनुसार अगर कोई आपात स्थिति आती है, तो इसमें बदलाव किया जा सकता है.

Live TV

Advertisement
Advertisement