scorecardresearch
 

BCCI Apex Council Meeting: इस दिन होगी बीसीसीआई मीटिंग, सीके नायडू ट्रॉफी समेत 14 मुद्दों पर होगी चर्चा

भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) की दो मार्च को होने वाली शीर्ष परिषद की वर्चुअल बैठक में कोविड-19 महामारी के कारण स्थगित की गई सीके नायडू ट्रॉफी और महिला टी20 का फैसला किया जाएगा.

Advertisement
X
Sourav ganguly and Jay Shah (Twitter)
Sourav ganguly and Jay Shah (Twitter)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • BCCI की 2 मार्च को होगी शीर्ष परिषद की वर्चुअल बैठक
  • एजेंडे में विश्व कप 2023 के लिए एलओसी का गठन भी शामिल

BCCI Apex Council Meeting: भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) की दो मार्च को होने वाली शीर्ष परिषद की वर्चुअल बैठक में कोविड-19 महामारी के कारण स्थगित की गई सीके नायडू ट्रॉफी और महिला टी20 का फैसला किया जाएगा. इसके साथ ही 2023 में होने वाले वनडे विश्व कप की स्थानीय आयोजन समिति (एलओसी) को गठित किए जाने की संभावना है.

Advertisement

अंडर-25 क्रिकेटरों के लिए सीके नायडू ट्रॉफी और महिलाओं का सीनियर टी20 टूर्नामेंट देश में कोविड-19 मामलों के बढ़ने के कारण पिछले महीने स्थगित कर दिए गए थे.

रणजी ट्रॉफी को भी स्थगित किया गया था, लेकिन संक्रमण की दर कम होने के बाद बीसीसीआई ने 17 फरवरी से इसका आयोजन करने का फैसला किया. इसके पहले चरण के मैच रविवार को समाप्त हुए.

बैठक के 14 सूत्रीय एजेंडा में इन दोनों प्रतियोगिताओं के आयोजन पर फैसला करना शामिल है, क्योंकि देश में अब कोविड-19 की स्थिति में काफी सुधार आ गया है.

एजेंडे में वनडे विश्व कप 2023 के लिए एलओसी का गठन भी शामिल है. पिछले साल महामारी के कारण भारत में टी20 विश्व कप का आयोजन नहीं हो पाया था, लेकिन बीसीसीआई अगले साल आईसीसी की एक अन्य प्रतियोगिता की मेजबानी के लिये तैयार है.

Advertisement

पिछले महीने धीरज मल्होत्रा के त्यागपत्र दिए जाने के बाद महाप्रबंधक खेल विकास की नियुक्ति पर भी फैसला किया जाएगा.

बाइजू का भारतीय क्रिकेट टीम के प्रायोजक के तौर पर अनुबंध 31 मार्च को समाप्त हो जाएगा और इस पर भी चर्चा होने की संभावना है.

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ जून में होने वाली पांच मैचों की टी20 सीरीज के मैचों के आवंटन पर भी फैसला किया जाएगा.

इसके अलावा पुरुष और महिला क्रिकेटरों के केंद्रीय अनुबंधों की पुष्टि की जाएगी और बीसीसीआई की अपनी तरह की पहली यौन उत्पीड़न नीति को भी मंजूरी प्रदान की जाएगी.

राज्य संघों के लिए मेजबानी शुल्क में वृद्धि और राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में खेल विज्ञान प्रमुख की नियुक्ति भी एजेंडे में शामिल है.

पूर्वांचल क्रिकेट संघ के प्रतिनिधित्व के मामले में पारित आदेश को भी मंजूरी दी जाएगी.

 

Advertisement
Advertisement