scorecardresearch
 

BCCI की मीटिंग जल्द, ऋद्धिमान साहा पर होगा फैसला! इन मुद्दों पर भी होगी चर्चा

BCCI की अपेक्स काउंसिल की मीटिंग अगले हफ्ते होनी है. मीटिंग में साहा के अलावा साउथ अफ्रीका सीरीज और टी20 वर्ल्ड कप जैसे मुद्दों पर भी चर्चा होनी है...

Advertisement
X
Wriddhiman Saha (File Photo)
Wriddhiman Saha (File Photo)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • BCCI की मीटिंग 23 अप्रैल को मुंबई में होगी
  • ऋद्धिमान साहा मामले में फैसला आने की उम्मीद

एक बार फिर विकेटकीपर बल्लेबाज ऋद्धिमान साहा का मामला सुर्खियों में आने वाला है. दरअसल, भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) की अपेक्स काउंसिल की मीटिंग अगले हफ्ते होनी है. इसमें साहा से जुड़े मुद्दे के लिए बनाई गई कमेटी की रिपोर्ट की समीक्षा भी होगी. ऐसे में उम्मीद है कि तुरंत फैसला भी सुनाया जा सकता है.

Advertisement

अपेक्स काउंसिल की यह 12वीं मीटिंग 23 अप्रैल को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम स्थित बीसीसीआई ऑफिस में होने वाली है. यह जानकारी खुद बीसीसीआई के हवाले से ही दी गई है. अपेक्स काउंसिल की इस मीटिंग में साहा के अलावा साउथ अफ्रीका सीरीज और टी20 वर्ल्ड कप जैसे मुद्दों पर भी चर्चा होनी है.

आइए जानते हैं मीटिंग में किन मुद्दों पर होगी चर्चा...

  • पिछली कुछ मीटिंग (10वीं, 11वीं) के अधूरे रहे मुद्दों पर भी चर्चा होनी है.
  • साउथ अफ्रीकी क्रिकेट टीम को भारत दौरे पर आना है. दोनों के बीच खेली जाने वाली सीरीज के लिए वेन्यू तय करना है. इस पर भी चर्चा होगी.
  • टी20 वर्ल्ड कप के अपटेड्स पर चर्चा.
  • ऋद्धिमान साहा मामले के लिए बनाई गई कमेटी की रिपोर्ट की समीक्षा.
  • घरेलू टूर्नामेंट के लिए होस्टिंग फीस और पार्टिसिपेशन फीस पर भी चर्चा.

क्या है ऋद्धिमान साहा से जुड़ा मामला?

Advertisement

इसी साल हुई श्रीलंका के खिलाफ घरेलू सीरीज से ऋद्धिमान साहा को बाहर कर दिया गया था. इसके बाद से ही साहा की मुश्किलें लगातार बढ़ने लगी थीं. पहले उन्होंने बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली और भारतीय टीम के कोच राहुल द्रविड़ के साथ हुई गोपनीय बात को सार्वजनिक कर दिया था. इसी दौरान एक पत्रकार ने भी साहा को इंटरव्यू नहीं देने पर धमकी दी. यह जानकारी भी साहा ने ही सोशल मीडिया के जरिए दी थी.

बीसीसीआई ने अध्यक्ष और कोच के साथ हुई बातचीत को सार्वजनिक करना नियमों का उल्लंघन माना है. इस पर साहा को नोटिस भी दिया गया था. साथ ही धमकी देने वाले पत्रकार के मामले में भी गंभीरता दिखाते हुए जांच की बात कही थी. इन सभी मामलों की जांच के लिए भारतीय बोर्ड ने तीन सदस्यीय कमेटी का भी गठन किया. यह कमेटी साहा से जुड़े सभी मामलों की जांच कर रही है. इस कमेटी में राजीव शुक्ला, अरुण धूमल और अपेक्स काउंसिल के सदस्य प्रभतेज सिंह हैं. इसने अपनी रिपोर्ट बीसीसीआई को सौंपी है, जिसकी समीक्षा मीटिंग में होनी है.

 

Advertisement
Advertisement