scorecardresearch
 

BCCI Central Contract: श्रेयस अय्यर को मिलेगा अच्छे प्रदर्शन का इनाम... बीसीसीआई फिर देगा सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट, रोहित-विराट पर ये अपडेट

श्रेयस अय्यर को फिर से सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट मिल सकता है, जो चैम्पियंस ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं. श्रेयस और ईशान किशन को पिछले साल सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट से बाहर कर दिया गया था क्योंकि दोनों खिलाड़ियों ने घरेलू क्रिकेट के प्रति ढुलमुल रवैया अपनाया था.

Advertisement
X
 Shreyas Iyer
Shreyas Iyer

रोहित शर्मा की अगुवाई में भारतीय टीम ने ICC चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 में शानदार प्रदर्शन किया है. भारतीय टीम सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया को चार विकेट से हराकर फाइनल का टिकट कटा चुकी है. अब फाइनल में भारतीय टीम न्यूजीलैंड का सामना करेगी. फाइनल 9 मार्च (रविवार) को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाना है.

Advertisement

चैम्पियंस ट्रॉफी के बाद आएगी सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट!

चैम्पियंस ट्रॉफी में भारतीय खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड (BCCI) की भी नजरें हैं. बीसीसीआई फाइनल मुकाबले के बाद खिलाड़ियों के प्रदर्शन की समीक्षा करेगा, जिसके बाद वो सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट जारी करेगा. पिछले साल 28 फरवरी को ही सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट जारी कर दी गई थी, लेकिन इस बार चैम्पियंस ट्रॉफी के चलते इसमें देरी हुई है क्योंकि बोर्ड खिलाड़ियों के प्रदर्शन को आंकना चाहता है.

kohli

टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज श्रेयस अय्यर को फिर से सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट मिल सकता है, जो चैम्पियंस ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं. बता दें कि श्रेयस अय्यर और ईशान किशन को पिछले साल सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट से बाहर कर दिया गया था क्योंकि दोनों खिलाड़ियों ने घरेलू क्रिकेट के प्रति ढुलमुल रवैया अपनाया था. ईशान ने नवंबर 2023 के बाद से इंटरनेशनल क्रिकेट नहीं खेला है, लेकिन श्रेयस अय्यर वनडे क्रिकेट लगातार खेल रहे. ऐसे में उन्हें इस बार सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट दिया जा सकता है.

Advertisement

बता दें कि BCCI कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट में 4 कैटेगरी होती हैं. ए प्लस (A+) कैटेगरी में 7 करोड़, A में 5, B में 3 और सबसे नीचे C कैटेगरी में 1 करोड़ रुपये सालाना मिलते हैं. इन सभी कैटेगरी में प्लेयर्स को शामिल करने के कुछ नियम भी हैं. A+ में ऐसे खिलाड़ियों को रखा जाता है जो तीनों फॉर्मेट (टेस्ट, वनडे और टी20) में खेलते हैं.

यह भी पढ़ें: 1-2 विकेट जल्दी गिरे, नो टेंशन, श्रेयस अय्यर हैं ना! चैम्पियंस ट्रॉफी में विरोधी टीमों के लिए साबित हो रहे साइलेंट किलर

A+ कैटेगरी में फिलहाल रोहित शर्मा, विराट कोहली, रवींद्र जडेजा और जसप्रीत बुमराह हैं. हालांकि रोहित, कोहली और जडेजा ने पिछले साल टी20 इंटरनेशनल से संन्यास लिया था. ऐसे में देखना होगा कि उन्हें इस बार A+ श्रेणी में जगह मिलती है या नहीं. वैसे कोहली-जडेजा-रोहित का टेस्ट क्रिकेट में हालिया प्रदर्शन भी अच्छा नहीं रहा है. लेकिन चैम्पियंस ट्रॉफी का प्रदर्शन इन तीनों धुरंधरों को ग्रेड-ए+ लिस्ट में बनाए रख सकता है.

बता दें कि पिछले साल 30 खिलाड़ियों को सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट मिला था. बाद में सरफराज खान और ध्रुव जुरेल को भी सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट में शामिल कर लिया गया था. इसके अलावा बीसीसीआई ने तेज गेंदबाजों आकाश दीप, यश दयाल, उमरान मलिक, विजयकुमार वैशाक और विद्वथ कावेरप्पा को फास्ट बॉलिंग कॉन्ट्रैक्ट दिया था.

Advertisement

सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट प्लेयर्स को इस तरह मिलते हैं रुपये
ग्रेड A+- 7 करोड़ रुपये सालाना
ग्रेड A- 5 करोड़ रुपये सालाना
ग्रेड B- 3 करोड़ रुपये सालाना
ग्रेड C- 1 करोड़ रुपये सालाना

बीसीसीआई सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट प्लेयर्स की लिस्ट (2023/2024)

ग्रेड ए+
रोहित शर्मा, विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह और रवींद्र जडेजा.

ग्रेड ए
आर अश्विन, मो. शमी, मो. सिराज, केएल राहुल, शुभमन गिल और हार्दिक पंड्या.

ग्रेड बी
सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल और यशस्वी जायसवाल.

ग्रेड सी
रिंकू सिंह, तिलक वर्मा, ऋतुराज गायकवाड़, शार्दुल ठाकुर, शिवम दुबे, रवि बिश्नोई, जितेश शर्मा, वॉशिंगटन सुंदर, मुकेश कुमार, संजू सैमसन, अर्शदीप सिंह, केएस भरत, प्रसिद्ध कृष्णा, आवेश खान, रजत पाटीदार, सरफराज खान और ध्रुव जुरेल.

Live TV

Advertisement
Advertisement