scorecardresearch
 

NCA Renamed as BCCI Centre Of Excellence: 3 मैदान, 86 पिच, जिम और थिएटर भी... भारतीय क्रिकेट के लिए ये है नया गिफ्ट

BCCI ने बेंगलुरु में अपने नए नेशनल क्रिकेट एकेडमी (NCA) का उद्घाटन करते हुए खिलाड़ियों को नया गिफ्ट दिया है. बोर्ड ने अब से NCA का नाम भी बदल दिया है. एनसीए अब बीसीसीआई सेंटर ऑफ एक्सीलेंस (BCE) के नाम से जाना जाएगा. इस नए एनसीए में काफी हाइटेक सुविधाएं रहेंगी.

Advertisement
X
बेंगलुरु में नए नेशनल क्रिकेट एकेडमी के उद्घाटन की घोषणा की.
बेंगलुरु में नए नेशनल क्रिकेट एकेडमी के उद्घाटन की घोषणा की.

NCA Renamed as BCCI Centre Of Excellence: भारतीय क्रिकेट को लेकर रविवार (29 सितंबर) को एक अच्छी खबर सामने आई है. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने बेंगलुरु में अपने नए नेशनल क्रिकेट एकेडमी (NCA) का उद्घाटन करते हुए खिलाड़ियों को नया गिफ्ट दिया है. 

Advertisement

इसी के साथ बीसीसीआई ने एक और बड़ा ऐलान किया है. बोर्ड ने अब से NCA का नाम भी बदल दिया है. एनसीए अब बीसीसीआई सेंटर ऑफ एक्सीलेंस (BCE) के नाम से जाना जाएगा. इस नए एनसीए में काफी हाइटेक सुविधाएं रहेंगी.

40 एकड़ में फैले BCE को क्रिकेट प्रतिभाओं को संवारने और खेल को आगे बढ़ाने का केंद्र बनाने के लिए डिजाइन किया गया है. बीएसई में कुल 3 मैदान और 86 पिच हैं, जिनमें इनडोर और आउटडोर दोनों शामिल हैं. यह भारतीय क्रिकेट के लिए एक शानदार मूव रहेगा.

क्या खासियतें हैं इस नए सेंटर ऑफ एक्सीलेंस की?

इस सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में 3 वर्ल्‍ड क्‍लास क्रिकेट मैदान हैं. इन सभी मैदानों का ड्रेनेज सिस्‍टम भी कमाल का है. BCCI ने एक वीडियो शेयर करके इस एकेडमी की डिटेल्‍स दी. बताया गया है कि यहां एक मुख्‍य मैदान ग्राउंड-ए है, जो 85 गज का है.

Advertisement

Image

इस ग्राउंड-ए में मुंबई लाल मिट्टी की 13 पिचें हैं. ये दूधिया रोशनी में मैचों की मेजबानी और टेलीकास्‍ट कर सकता है.  ग्राउंड-बी और सी 75 गज का अभ्यास मैदान हैं, जिसमें 11 मंड्या मिट्टी की पिच और 9 ओडिशा के कालाहांडी से ब्लैक कॉटन मिट्टी की पिच हैं. 

कई सुविधाओं के साथ 240 से ज्‍यादा कमरे

खासियत की बात करें तो इसमें 16000 वर्ग फीट का जिम, ओपन एयर थिएटर समेत 240 से ज्‍यादा कमरे हैं. इसके अलावा प्रैक्टिस के लिए 45 आउटडोर नेट पिच है. वर्ल्‍ड क्‍लास इनडोर प्रैक्टिस सुविधा में इंग्‍लैंड और ऑस्ट्रेलिया के प्रीमियम टर्फ के साथ 8 पिच हैं.

हाई टेक स्‍पोर्ट्स साइंस एंड मेडिसिन ब्‍लॉक में एक फिजियोथैरेपी रिहैब जिम, लेटेस्‍ट टेक्‍नोलॉजी के साथ मेडिसिन लैब, रिकवरी एरिया, स्‍टीम बाथ, अंडरवाटर पूल स्‍पा और कॉल्‍ड शावर एरिया की भी सुविधा है. 80 सीटर मीटिंग रूम, कोचेज एरिया और 25*12  मीटर एरिया का स्विमिंग पूल भी इसका हिस्‍सा है.

Live TV

Advertisement
Advertisement