scorecardresearch
 

Team India T20 World Cup 2022: क्या ICC करता है भारत को सपोर्ट? शाहिद आफरीदी को बीसीसीआई अध्यक्ष ने दिया करारा जवाब

टीम इंडिया इस समय ऑस्ट्रेलिया में खेले जा रहे टी20 वर्ल्ड कप 2022 में सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए दहलीज पर खड़ी है. भारतीय टीम को अब बस एक जीत की दरकार है. मगर इसी बीच पाकिस्तानी पत्रकारों और पूर्व कप्तान शाहिद आफरीदी ने एक गंभीर आरोप लगाया. इस पर बीसीसीआई अध्यक्ष रोजर बिन्नी ने करारा जवाब दिया...

Advertisement
X
Roger Binny and Shahid Afridi (Getty)
Roger Binny and Shahid Afridi (Getty)

Team India T20 World Cup 2022: भारतीय क्रिकेट टीम इन दिनों ऑस्ट्रेलिया में टी20 वर्ल्ड कप 2022 खेल रही है. साथ ही टीम सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए दहलीज पर खड़ी हुई है. भारतीय टीम को अब बस एक जीत की दरकार है. अपने ग्रुप में भारतीय टीम ने पाकिस्तान और बांग्लादेश जैसी टीमों को हराया है.

Advertisement

इन दोनों ही जीत के बाद पाकिस्तानी फैन्स ने भारतीय टीम की जमकर आलोचना की और उस पर कई तरह के आरोप भी लगाए. खासकर भारत ने बांग्लादेश को बारिश से बाधित मैच में हराया, उस पर ज्यादा आलोचना हो रही है.

भारत-बांग्लादेश मैच के बाद सबसे ज्यादा आलोचना हुई

पाकिस्तानी समर्थक कह रहे हैं कि मैदान गीला था, उस पर ही मैच करा दिया गया. आईसीसी चाहता है कि किसी तरह से भारतीय टीम सेमीफाइनल में पहुंच जाए. आईसीसी का झुकाव भारत की तरफ ज्यादा है. इस तरह के आरोप लगे हैं. इसी बीच पाकिस्तान टीम के पूर्व कप्तान शाहिद आफरीदी ने भी इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) पर भारतीय टीम का सपोर्ट और बाकियों से भेदभाव करने का आरोप तक लगा दिया.

भारत को ICC से बाकी टीमों से क्या अलग मिलता है?

Advertisement

पाकिस्तानी चैनल्स पर कहा जा रहा है कि आईसीसी चाहता है कि किसी तरह से टीम इंडिया सेमीफाइनल में पहुंच जाए. मगर इन सभी आरोपों पर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के अध्यक्ष रोजर बिन्नी ने करारा जवाब दिया है. उन्होंने कहा कि आईसीसी हमें क्यों सपोर्ट करेगा? हमें ICC से बाकी टीमों से क्या अलग मिलता है?

रोजर बिन्नी ने न्यूज एजेंसी एएनआई से कहा, 'ये सही नहीं है. मैं नहीं मानता कि आईसीसी हमारा पक्ष लेता है. सभी के साथ एक जैसा ही व्यवहार किया जाता है. ऐसी कोई भी बात नहीं है, जिसे लेकर आप इस तरह की बातें कर सकें. हमें बाकी टीमों से अलग क्या मिलता है? भारत क्रिकेट जगत में एक बड़ा पावरहाउस है, लेकिन हम सभी के साथ एक समान व्यवहार ही किया जाता है.'

क्या कहा था आफरीदी और पाकिस्तानी टीवी एंकर ने?

पाकिस्तानी चैनल समा टीवी पर एक पत्रकार ने कहा, 'शाकिब अल हसन भी यही कह रहे थे. और वो स्क्रीन पर भी यही दिखाया गया. आपने ग्राउंड देखी... गीली थी. पर मुझे लगता है कि आईसीसी का झुकाव जो है, वो जरा भारत को किसी तरीके से सेमीफाइनल पहुंचाने के लिए कर रहा है.'

इसी पैनल में शाहिद आफरीदी भी जुड़े थे. उन्होंने कहा, 'मैच अच्छा और रोमांचक हुआ. मुझे लगता है कि बारिश इतनी ज्यादा हुई, उसको तुरंत बाद मैच शुरू करा दिया गया. जाहिर बात है  कि आईसीसी... और फिर भारत खेल रहा है. इसका दबाव होता है. बहुत सारी चीजें इसके अंदर शामिल हैं. मगर बांग्लादेश ने अच्छी क्रिकेट खेली.'

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement