scorecardresearch
 

बीसीसीआई की वार्षिक आम बैठक, चुनाव 2 मार्च को

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) 2 मार्च को अपनी वार्षिक आम बैठक (एजीएम) और विभिन्न पदों के लिए चुनावों का आयोजन करेगा. बोर्ड की कार्यकारिणी ने रविवार को हुई बैठक में इस बात का निर्णय लिया.

Advertisement
X
N. Srinivasan
N. Srinivasan

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) 2 मार्च को अपनी वार्षिक आम बैठक (एजीएम) और विभिन्न पदों के लिए चुनावों का आयोजन करेगा. बोर्ड की कार्यकारिणी ने रविवार को हुई बैठक में इस बात का निर्णय लिया.

Advertisement

सुप्रीम कोर्ट ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के छठे संस्करण में हुए स्पॉट फिक्सिंग और सट्टेबाजी मामले की सुनवाई करते हुए 22 जनवरी को कहा था कि निवार्सित अध्यक्ष एन. श्रीनिवासन तब तक अध्यक्ष पद का चुनाव नहीं लड़ सकते, जब तक वह आईपीएल फ्रेंचाइजी चेन्नई सुपर किंग्स के मालिक रहते हुए 'हितों के टकराव' की स्थिति में रहते हैं.

कोर्ट ने पूरे मामले में सुपर किंग्स के अधिकारी और श्रीनिवासन के दामाद गुरुनाथ मयप्पन को सट्टेबाजी का दोषी पाया था. साथ ही कोर्ट ने बीसीसीआई को चुनाव कराने के लिए छह सप्ताह का समय दिया था.

बीसीसीआई सचिव संजय पटेल ने एक बयान में कहा है कि चुनाव व एजीएम कोर्ट के निर्देशों का पालन करते हुए ही कराया जाएगा. पटेल ने कहा, 'समिति ने सुप्रीम कोर्ट के फैसले की विवेचना करते हुए कानूनी सलाह का अनुसरण करने का फैसला किया है.'

Advertisement

साथ ही समिति ने पूर्व क्रिकेट खिलाड़ियों को दी जाने वाली पेंशन में 50 फीसदी इजाफा भी किया है. इस साल जनवरी से अब खिलाड़ियों को पेंशन के तौर पर 50 हजार रुपये मिला करेंगे.

- इनपुट IANS से

Advertisement
Advertisement