पूर्व BCCI अध्यक्ष शशांक मनोहर ने स्पॉट फिक्सिंग मामले में बोर्ड की कड़ी आलोचना की है. मनोहर ने कहा कि अब आगे की जांच जैसा कुछ बचा नहीं है और बोर्ड के पास लोढा कमेटी की राय मानने के अलावा कोई और चारा नहीं है. पिछले पांच साल में शशांक मनोहर का यह पहला टीवी इंटरव्यू है.
लोढा कमेटी की बात माने बोर्ड
हमारे सहयोगी चैनल इंडिया टुडे टीवी के साथ एक्सक्लूसिव बातचीत में मनोहर ने कहा, 'BCCI ने अपनी छवि सुधारने की जरा भी कोशिश नहीं की. अब बोर्ड के पास लोढा कमेटी की सिफारिशों पर अमल करने के अलावा कोई और रास्ता नहीं है.' बीते पांच सालों में अपने पहले टीवी इंटरव्यू में मनोहर ने एन श्रीनिवासन को जमकर लताड़ते हुए कहा कि उन्हें 2013 में स्पॉट फिक्सिंग प्रकरण के खुलासे के वक्त ही अपने पद से हट जाना चाहिए था.
श्रीनि हैं सारे विवाद की जड़
मनोहर ने कहा, 'श्रीनिवासन को 2013 में अपने पद से हट जाना चाहिए था. कोई भी व्यक्ति संस्था से बड़ा नहीं है, श्रीनिवासन ही सारे विवाद की जड़ हैं. उन्हें तत्काल प्रभाव से ICC चेयरमैन के पद से हट जाना चाहिए.' मनोहर ने इस विवाद को सुलझाने में सक्रियता ना दिखाने के लिए BCCI को भी लताड़ लगाते हुए कहा कि आजकल बोर्ड का काम कोर्ट कर रहा है.
कोर्ट कर रहा है बोर्ड का काम
मनोहर ने आगे कहा, 'BCCI की तरफ से इस गड़बड़ी से निपटने की दिशा में कोई प्रयास नहीं किया गया और बोर्ड का काम कोर्ट को करना पड़ा. BCCI को इस मामले में सक्रियता दिखाने की जरूरत थी. लोगों के मन में फिर से विश्वास जगाने के लिए बोर्ड को संस्थान के हित की चिंता करनी चाहिए थी ना कि किसी व्यक्ति विशेष की.' IPL के सीओओ सुंदर रमन के बारे में पूछने पर मनोहर ने कहा कि उन्हें लोगों की सोच को सही दिशा में ले जाने के लिए हट जाना चाहिए.
डालमिया से मिलने कोलकाता आए थे मनोहर
आपको बता दें कि मनोहर BCCI अध्यक्ष जगमोहन डालमिया से मिलने यहां कोलकाता आए हुए थे. जहां उन्होंने डालमिया को इस मामले में सक्रियता दिखाने तथा बोर्ड की छवि सुधारने के लिए कठोर कदम उठाने की सलाह दी. इससे पहले बीते मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट द्वारा नियुक्त जस्टिस लोढा कमेटी ने अपना फैसला सुनाया था. इस फैसले में चेन्नई सुपर किंग्स तथा राजस्थान रॉयल्स को दो साल के लिए IPL से सस्पेंड करने के साथ ही सट्टेबाजी के दोषी पाए गए गुरूनाथ मयप्पन तथा राज कुंद्रा को क्रिकेट संबंधी गतिविधियों से आजीवन प्रतिबंधित कर दिया था.