भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) आईपीएल चेयरमैन के मुद्दे पर पूरी तरह से विभाजित हो गया है. सूत्रों की मानें तो एक ओर पूर्व अध्यक्ष एन श्रीनिवासन चाहते हैं कि रंजीब बिस्वाल ही इस पद पर बने रहें. जबकि वर्तमान अध्यक्ष जगमोहन डालमिया ने उनका विरोध करते हुए वरिष्ठ कांग्रेस नेता और पूर्व बीसीसीआई उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला के नाम का समर्थन किया है. कुछ समय के लिए पूर्व कोषाध्यक्ष अजय शिर्के का नाम भी चर्चा में रहा.
सूत्रों के मुताबिक इन सभी नामों में फिलहाल राजीव शुक्ला सबसे आगे चल रहे हैं. क्रिकेट बोर्ड जल्द ही इस बाबत घोषणा करने वाला है.
राजीव शुक्ला इसी साल बीसीसीआई कोषाध्यक्ष बनने की रेस में भी थे लेकिन उन्हें इसके लिए हुए चुनाव में हार का सामना करना पड़ा. कभी श्रीनिवासन के समर्थन प्राप्त शुक्ला को तब श्रीनिवासन गुट के ही अनिरुद्ध के हाथों हार का सामना करना पड़ा था.
2008 से 2013 तक आईपीएल अध्यक्ष रह चुके राजीव शुक्ला की बीसीसीआई में स्थिति स्पॉट फिक्सिंग मामला सामने आने के बाद कमजोर होने लगी और अंततः उन्हें इस पद से इस्तीफा देना पड़ा.
आईपीएल अध्यक्ष का पद पूर्व अध्यक्ष और वर्तमान अध्यक्ष के नाक का सवाल बनता जा रहा है. इस पद ने अब पूरी तरह से बीसीसीआई में शक्ति प्रदर्शन का रूप ले लिया है.