बीसीसीआई ने आईपीएल (इंडियन प्रीमियर लीग) के उद्घाटन समारोह के लिए रखी गई राशि (20 करोड़ रुपये) शनिवार को सैन्य बलों और सीआरपीएफ के फंड में दी. बीसीसीआई का काम देख रही प्रशासकों की समिति (सीओए) ने पुलवामा आतंकी हमले के बाद भव्य उद्घाटन समारोह को रद्द करने का फैसला किया, जिसमें 40 सीआरपीएफ जवान शहीद हो गए थे. बीसीसीआई विज्ञप्ति के अनुसार, ‘सर्वसम्मति से फैसला किया गया कि 11 करोड़ रुपये भारतीय सेना, 7 करोड़ रुपये सीआरपीएफ को, जबकि 1-1 करोड़ रुपये नौसेना और वायुसेना को दिए जाएंगे.’
चेन्नई सुपर किंग्स के होम ग्राउंड पर ओपनिंग मुकाबला
आईपीएल का 12वां चरण चेन्नई में गत चैम्पियन चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और रायल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के बीच मुकाबले से शुरू हुआ. सीओए चेयरमैन विनोद राय ने कहा, ‘महासंघ के तौर पर, हमें लगा कि आईपीएल का नियमित उद्घाटन समारोह नहीं कराया जाए. बल्कि हमने इस राशि को किसी अच्छे काम के लिए देने का फैसला किया, जो हर किसी के दिल के करीब है.’
Chepauk is ready for #VIVOIPL 2019 opener. Are you? pic.twitter.com/cmOG4y0sQl
— IndianPremierLeague (@IPL) March 23, 2019
वहीं, उनकी सहयोगी डायना एडुल्जी ने कहा, ‘यह स्वागत योग्य कदम है और आंतकी हमले में जिन्होंने अपनी जान गंवाई उनके प्रति सम्मान को दर्शाता है. बीसीसीआई हमेशा राष्ट्रहित के प्रति संवेदनशील रहा है और जब भी जरूरत पड़ेगी इस तरह का योगदान करना जारी रखेगा.’
MS Dhoni wins the toss and elects to bowl first in the #VIVOIPL 2019 season opener here at Chepauk.
Live - https://t.co/t3SaXIBvgO #CSKvRCB pic.twitter.com/awzzbDqeGk
— IndianPremierLeague (@IPL) March 23, 2019
सीओए के सदस्य लेफ्टिनेंट थोडगे ने कहा, ‘हमारे लिए राष्ट्रहित सर्वोपरि है. हम पुलवामा हमले में शहीद हुए जवानों के परिवारों और लोगों की भावनाएं समझते हैं,’