BCCI fines LSG bowler Digvesh Singh Rathi: आईपीएल 2025 के 13वें मैच के दौरान लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के स्पिनर दिग्वेश सिंह राठी की हरकत चर्चा में रही. आखिरकार भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ( BCCI) को इस 25 साल के क्रिकेटर पर भारी जुर्माना लगाना पड़ा.
दरअसल,पंजाब किंग्स (PBKS) के बल्लेबाज प्रियांश आर्य को आउट करने के बाद गेंदबाज दिग्वेश के जश्न मनाने के तरीके पर सवाल उठे. उनके 'letter-writing' celebration (पत्र लिखने की मुद्रा में जश्न) के लिए मैच फीस का 25 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया और एक डिमेरिट अंक दिया गया.
बीसीसीआई ने मंगलवार को लखनऊ के इकाना स्टेडियम में LSG और PBKS के बीच खेले गए मैच के दौरान 'आईपीएल आचार संहिता के उल्लंघन' के लिए दिग्वेश सिंह राठी पर जुर्माना लगाया. पंजाब ने यह मैच 8 विकेट से जीता.
आईपीएल के बयान में कहा गया, 'दिग्वेश सिंह ने अनुच्छेद 2.5 के तहत लेवल 1 का अपराध स्वीकार कर लिया है और मैच रेफरी की सजा भी स्वीकार कर ली है.' यह लेग स्पिनर एलएसजी की गेंदबाजी में सर्वश्रेष्ठ रहा. दिग्वेश ने 4 ओवरों में 30 रन देकर 2 विकेट लिए.
दिग्वेश का यह विवादास्पद जश्न पीबीकेएस के 172 रनों के लक्ष्य का पीछा करने के दौरान तीसरे ओवर की अंतिम गेंद पर देखने को मिला.
Digvesh Rathi gives a sent-off to Priyansh Arya after getting his wicket👀#IPL2025 #LSGvsPBKS #PBKSvLSG #TATAIPL2025 #LSGvsPBKS #DigveshRathi #PriyanshArya #Chahal #Maxwell pic.twitter.com/XjXJN69FqO pic.twitter.com/pvG7TJlV3I
— Veeresh Kumar (@VeereshKum9526) April 1, 2025
दिग्वेश ने शॉर्ट और थोड़ी वाइड गेंद फेंकी, जिसे प्रियांश आर्य ने बिना ज्यादा पैर हिलाए पुल करने की कोशिश की, लेकिन गेंद टॉप एज पर चली गई. शार्दुल ठाकुर ने मिड-ऑन से दौड़कर कैच लपका.
इसी के बाद जब प्रियांश 9 गेंदों पर 8 रन बनाकर पवेलियन लौट रहे थे, तब दिल्ली टी20 लीग के उनके साथी खिलाड़ी दिग्वेश ने उनके पास जाकर हाथ से पत्र लिखने का इशारा किया. महान क्रिकेटर सुनील गावस्कर और मोहम्मद कैफ ने भी कमेंट्री करते हुए दिग्वेश की इस हरकत की आलोचना की थी.
अंपायरों ने गेंदबाज के इस इशारे पर गौर किया और उससे बात की, क्योंकि इसकी तुलना वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाज केसरिक विलियम्स से की जाने लगी. उन्होंने आउट करने के बाद 'नोटबुक' जश्न को लोकप्रिय बनाया था, जिसमें 2019 की द्विपक्षीय सीरीज के दौरान विराट कोहली के खिलाफ वह 'प्रसिद्ध झगड़ा' भी शामिल है.
Digvesh Rathi should watch Virat Kohli humbling Kesrick Williams before doing this with Priyansh Arya pic.twitter.com/xdWQxrx9P5
— ICT Fan (@Delphy06) April 1, 2025
कौन हैं दिग्वेश सिंह राठी
लेग स्पिनर दिग्वेश सिंह राठी गेंदें डालते समय सुनील नरेन की तरह गेंद को अपनी पीठ के पीछे छिपाते हैं. दिग्वेश ने 2024 में खेली गई दिल्ली प्रीमियर लीग में उपविजेता साउथ दिल्ली सुपरस्टार्ज (South Delhi Superstarz) के लिए शानदार प्रदर्शन से सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा था. उस टूर्नामेंट में दिग्वेश अपने कप्तान आयुष बदोनी के ट्रम्प कार्ड साबित हुए थे. वह 10 मैचों में 14 विकेट लेकर सबसे ज्यादा विकेट लेने वालों की लिस्ट में चौथे स्थान पर रहे.उनका इकॉनमी सिर्फ 7.83 था.
दिग्वेश को आईपीएल 2025 से पहले मेगा नीलामी में लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) ने उनके बेस प्राइस 30 लाख रुपये में खरीदा था. इसके तुरंत बाद उन्होंने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2024 में दिल्ली के लिए अपना टी20 डेब्यू किया, जिसमें उन्होंने दो मैचों में तीन विकेट निकाले.