scorecardresearch
 

Guinness World Record BCCI: बीसीसीआई का गिनीज बुक में फिर जुड़ा नाम, आईपीएल फाइनल में बना था ये बड़ा रिकॉर्ड

बीसीसीआई को एक बार फिर से गिनीज वर्ल्ड बुक रिकॉर्ड में जगह मिली है. अहमदबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में हुए आईपीएल 2022 के फाइनल मैच में एक लाख से ज्यादा लोग मैदान पर आए थे, जो किसी टी20 मैच में अबतक की सबसे बड़ी उपस्थिति थी. बीसीसीआई सचिव जय शाह ने गिनीज रिकॉर्ड रिसीव किया.

Advertisement
X
जय शाह
जय शाह

भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड (BCCI) की एक बार फिर से गिनीज वर्ल्ड बुक रिकॉर्ड में एंट्री हुई है. बीसीसीआई को यह उपलब्धि किसी टी20 मुकाबले के दौरान स्टेडियम में दर्शकों की सबसे ज्यादा उपस्थिति के कारण मिली है. बीसीसीआई सचिव जय शाह ने रविवार (27 नवबंर) को गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड रिसीव किया.

Advertisement

गौरतलब है कि गुजरात टाइटन्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच हुआ आईपीएल 2022 का फाइनल अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में हुआ था. उस फाइनल मैच में 101566 लोगों ने मैदान पर आकर मैच देखा था. बीसीसीआई ने गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने पर ट्वीट किया, 'हर भारतीय के लिए यह बहुत बड़ा क्षण है क्योंकि भारत ने गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है. हमारे सभी प्रशंसको और दर्शकों को उनके बेजोड़ जुनून और अटूट समर्थन की वजह से ऐसा संभव हो पाया. नरेंद्र मोदी स्टेडियम और आईपीएल को शुभकामनाएं.'

बीसीसीआई सचिव जय शाह ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'टी20 मैच में सबसे बड़ी उपस्थिति के लिए गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड प्राप्त करना बेहद खुशी और गर्व की बात है. उस मैच में 101566 लोगों की उपस्थिति थी. 29 मई 2022 को आईपीएल फाइनल मैच नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया था. इसे संभव बनाने के लिए हमारे प्रशंसकों को बहुत-बहुत धन्यवाद.'

खास बात है कि आईपीएल 2022 के फाइनल से पहले भी बीसीसीआई ने सबसे बड़ी क्रिकेट जर्सी के लिए गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में नाम दर्ज कराया था. इस जर्सी पर सभी 10 आईपीएल टीमों के लोगो थे. तत्कालीन बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली, सचिव जय शाह और तत्कालीन आईपीएल अध्यक्ष बृजेश पटेल ने तब गिनीज रिकॉर्ड रिसीव किया. इस विशालकाय जर्सी का आकार 66X42 मीटर था.

Advertisement

सबसे बड़ी जर्सी का भी बना था रिकॉर्ड

नरेंद्र मोदी स्टेडियम ने MCG को छोड़ा था पीछे

नरेंद्र मोदी स्टेडियम में दर्शकों की क्षमता 1,32,000 है और यह दुनिया का सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम है.इससे पहले मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (MCG) दुनिया का सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम था. अहमदाबाद का यह स्टेडियम 63 एकड़ में फैला हुआ है और इसे बनाने में लगभग 800 करोड़ रुपये लगे थे. इस स्टेडियम में 76 कॉरपोरेट बॉक्स, चार ड्रेसिंग रूम के अलावा तीन प्रैक्टिस ग्राउंड भी हैं. एक साथ चार ड्रेसिंग रूम वाला यह दुनिया का पहला स्टेडियम है.

 

Advertisement
Advertisement