राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी के सदस्य के तौर पर दिलीप वेंगसरकर के भविष्य का फैसला बीसीसीआई की आमसभा की अगली बैठक में होगा जबकि बोर्ड पूर्णकालिक विशेष प्रोजेक्ट निदेशक की तलाश में है.
वेंगसरकर के भविष्य के बारे में पूछने पर बीसीसीआई के सीनियर अधिकारी ने कहा , ‘दिलीप वेंगसरकर का बीसीसीआई के साथ कोई करार नहीं है. उन्हें हटाने का सवाल ही कहां पैदा होता है.’
पीटीआई के मुताबिक अधिकारी ने कहा, ‘वह समिति के अनियमित सदस्य हैं. हर उप समिति की तरह उनका भी कार्यकाल एजीएम में तय होगा.’ अधिकारी ने कहा कि ‘बीसीसीआई जल्दी ही एनसीए के लिए पूर्णकालिक विशेष प्रोजेक्ट निदेशक की नियुक्ति करेगा.’
अधिकारी ने कहा,‘एनसीए के लिए कई योजनायें हैं. हम एक प्रोजेक्ट निदेशक की नियुक्ति करेंगे जो एनसीए में बदलाव के लिए बीसीसीआई के ब्लूप्रिंट पर अमल करेगा.’
उन्होंने कहा,‘कुछ ठोस होने पर ही हम सूचना दे सकेंगे. हम घरेलू क्रिकेटरों के भुगतान के ढांचे में बदलाव को भी अंतिम रूप दे रहे हैं.’