scorecardresearch
 

IPL के नए टाइटल स्पॉन्सर का ऐलान 18 अगस्त को, जानिए कितने महीने का होगा करार

सचिव जय शाह ने बोलियां जमा करने के लिए 13 बिंदुओं की घोषणा की. अधिकार पाने वाले के नाम का ऐलान 18 अगस्त को किया जाएगा.

Advertisement
X
BCCI invites tender for IPL sponsorship.
BCCI invites tender for IPL sponsorship.

Advertisement

  • टाइटल प्रायोजक: बोलियां जमा करने की अंतिम तारीख 14 अगस्त
  • यह जरूरी नहीं कि सबसे ऊंची बोली वाले को ही मिलेगा अधिकार

चीनी मोबाइल कंपनी वीवो की जगह इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के नए टाइटल प्रायोजक के साथ करार साढ़े चार महीने के लिए होगा. साथ ही यह जरूरी नहीं कि सबसे ऊंची बोली लगाने वाले को ही अधिकार दिए जाएं. भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) ने सोमवार को इसकी जानकारी दी.

भारत और चीन की सेना के बीच सीमा पर हुई हिंसक झड़प के बाद भारतीय बोर्ड और वीवो के बीच अनुबंध इस साल के लिए रद्द कर दिया गया. बोर्ड ने सोमवार को नए प्रायोजन के लिए निविदाएं आमंत्रित कीं.

सचिव जय शाह ने बोलियां जमा करने के लिए 13 बिंदुओं की घोषणा की. अधिकार पाने वाले के नाम का ऐलान 18 अगस्त को किया जाएगा. बोलियां जमा करने की आखिरी तारीख 14 अगस्त है. बोर्ड ने एक विज्ञप्ति में कहा,‘ये अधिकार 18 अगस्त 2020 से 31 दिसंबर 2020 की अवधि के लिए उपलब्ध हैं.’

Advertisement

ये भी पढ़ें .. UAE में IPL के लिए सरकार से मिली लिखित मंजूरी: लीग चेयरमैन

इसमें कहा गया, ‘इसके बारे में विस्तार से जानकारी उन्हीं पक्षों को दी जाएगी, जो ईओआई (एक्सप्रेस आफ इंटरेस्ट) जमा करेंगे और योग्य पाए जाएंगे.’ इसमें आगे कहा गया,‘यह स्पष्ट किया जाता है कि सबसे ऊंची बोली लगाने वाले तीसरे पक्ष को अधिकार देने के लिए बीसीसीआई बाध्य नहीं होगा. बीसीसीआई का फैसला कई अन्य बातों पर भी निर्भर करेगा.’

बीसीसीआई के अनुसार, ईओआई तभी स्वीकार किया जाएगा, जब तीसरे पक्ष का टर्नओवर पिछले ऑडिट किए गए खातों के अनुसार तीन सौ करोड़ रुपये से अधिक हो. बोली के साथ जांचे गए खातों की प्रति भी जमा करनी होगी.

बोर्ड ने स्पष्ट किया है कि मध्यस्थ या एजेंट इस प्रक्रिया में भाग नहीं ले सकते और ऐसी बोलियां रद्द कर दी जाएंगी. योग गुरु बाबा रामदेव के पतंजलि समूह ने भी बोली लगाने में रुचि दिखाई है.

Advertisement
Advertisement