scorecardresearch
 

सहवाग को सम्मानित करने पर विचार कर रहा है BCCI

वानखेड़े में पांचवें और अंतिम एकदिवसीय क्रिकेट मैच में तेज गेंदबाज जहीर खान को सम्मानित किए जाने की तर्ज पर बीसीसीआई अनुभवी बल्लेबाज विरेंदर सहवाग को दिल्ली में तीन दिसंबर से दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ शुरू हो रहे चौथे टेस्ट में औपचारिक विदाई देने पर विचार कर रहा है.

Advertisement
X

Advertisement
वानखेड़े में पांचवें और अंतिम एकदिवसीय क्रिकेट मैच में तेज गेंदबाज जहीर खान को सम्मानित किए जाने की तर्ज पर बीसीसीआई अनुभवी बल्लेबाज विरेंदर सहवाग को दिल्ली में तीन दिसंबर से दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ शुरू हो रहे चौथे टेस्ट में औपचारिक विदाई देने पर विचार कर रहा है.

सहवाग ने 20 अक्टूबर को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा की थी. इससे एक दिन पहले दुबई में मास्टर्स क्रिकेट लीग के लांच के दौरान उन्होंने अपने इस इरादे का संकेत दिया था. 37 साल के इस आक्रामक बल्लेबाज ने मौजूदा सत्र में दिल्ली का साथ छोड़कर हरियाणा की रणजी टीम की कप्तानी करने का फैसला किया था.

सचिन के साथ खेलते नजर आएंगे सहवाग
पूर्व भारतीय सलामी बल्लेबाज सहवाग को सचिन तेंदुलकर जैसे महान खिलाड़ियों के साथ खेलते हुए भी देखा जाएगा. वह क्रिकेट ऑल स्टार सीरीज के पहले टूर्नामेंट से जुड़ने वाले बड़े क्रिकेटरों में शामिल हैं. इस सीरीज को सचिन तेंदुलकर और शेन वॉर्न प्रमोट कर रहे हैं और इसका आयोजन अगले महीने अमेरिका में होगा. बीसीसीआई एक समय टीम के आक्रामक सलामी बल्लेबाज रहे सहवाग को सम्मानित करने का इच्छुक है लेकिन ऐसा लगता है कि फिलहाल डीडीसीए से कोई औपचारिक संपर्क नहीं हो पाया है.

Advertisement

DDCA भी दे सकता है बड़ा सम्मान
डीडीसीए अध्यक्ष स्नेह प्रकाश बंसल ने कहा, ‘फिलहाल हमें बीसीसीआई से कोई सूचना नहीं मिली है. लेकिन बेशक अगर उन्होंने इच्छा जताई है तो यह सच ही होगा. हम भी चर्चा करेंगे कि डीडीसीए में हमारी ओर से क्या किए जाने की जरूरत है.’ इस बात की चर्चा भी है कि कोटला में एक गेट का नाम नजफगढ़ में जन्मे सहवाग के नाम पर रखा जा सकता है और बंसल ने कहा कि इस मामले पर विचार किया जा रहा है.

पाकिस्तान के खिलाफ एकदिवसीय मैच के साथ अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण करने वाले सहवाग ने भारत की ओर से 104 टेस्ट और 251 वनडे खेल और इस दौरान टेस्ट क्रिकेट में 47.35 के औसत से 8586 जबकि वनडे क्रिकेट में 8273 रन बनाए. टेस्ट में उनका स्ट्राइक रेट 82.23 और वनडे में 104.33 रहा.

- इनपुट भाषा

Live TV

Advertisement
Advertisement