scorecardresearch
 

रद्द हो सकता है टीम इंडिया का बांग्लादेश दौरा

टीम इंडिया का जून में होने वाला बांग्लादेश दौरा रद्द हो सकता है. इस दौरे को लेकर चल रही गड़बड़ी पर विचार-विमर्श करने के लिए बीसीसीआई एक हफ्ते के अंदर आपात बैठक बुला सकती है.

Advertisement
X
symbolic image
symbolic image

टीम इंडिया का जून में होने वाला बांग्लादेश दौरा रद्द हो सकता है. इस दौरे को लेकर चल रही गड़बड़ी पर विचार-विमर्श करने के लिए बीसीसीआई एक हफ्ते के अंदर आपात बैठक बुला सकती है.

Advertisement

गुरुवार को ढाका में आई एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, 'बांग्लादेश के मुस्तफा कमाल द्वारा बीसीसीआई के पूर्व अध्यक्ष एन. श्रीनिवासन पर दोषारोपण करते हुए आईसीसी से इस्तीफा देने से यह मामला जुड़ा हुआ है.' बीसीसीआई के एक शीर्ष अधिकारी के हवाले से कहा गया है कि कमाल द्वारा श्रीनिवासन निशाना साधने के बाद पैदा हुई जटिल परिस्थितियों पर विचार-विमर्श के लिए यह बैठक बुलाई जा सकती है.

गौरतलब है कि कमाल ने आईसीसी वर्ल्ड कप-2015 में विजेता टीम को वर्ल्ड कप ट्रॉफी देने का मौका न दिए जाने पर नाराजगी जाहिर करते हुए बुधवार को आईसीसी के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया. कमाल की जगह आईसीसी के चेयरमैन श्रीनिवासन ने 29 मार्च को वर्ल्ड चैंपियन ऑस्ट्रेलियाई टीम के कप्तान माइकल क्लार्क को ट्रॉफी दी थी, जिसे कमाल आईसीसी के नियमों का खुला उल्लंघन बताया.

Advertisement

बीसीसीआई के अध्यक्ष जगमोहन डालमिया ने कमाल प्रकरण पर कोई टिप्पणी करने से इनकार किया है. बीसीसीआई के अधिकारी ने पहचान गोपनीय रखने की शर्त पर कहा कि बीसीसीआई के अंदर श्रीनिवासन के समर्थक आपात बैठक बुलाए जाने पर दबाव डाल रहे हैं.

अधिकारी ने कहा, 'वे बीसीसीआई पर बांग्लादेश टूर रद्द करने का दबाव डाल सकते हैं क्योंकि श्रीनिवासन आईसीसी में बीसीसीआई के प्रतिनिधि हैं और कमाल ने उन पर दोषारोपण किया है. वे इस मामले को राष्ट्रीय मुद्दा होने का तर्क दे सकते हैं.'

अधिकारी ने हालांकि यह भी कहा, 'लेकिन बीसीसीआई में श्रीनिवासन के विरोधी गुट के भी काफी सदस्य हैं, जो पूरे मामले को कमाल का निजी मुद्दा बताकर इस तरह की किसी योजना का सख्त विरोध करेंगे.' बीसीसीआई अगर बांग्लादेश दौरा रद्द करती है तो कमाल अपने देश की सरकार की ओर से इस मुद्दे को दिल्ली के समक्ष उठवा सकते हैं.

-इनपुट IANS से

Advertisement
Advertisement