बीसीसीआई को सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत मिली है. कोर्ट ने बीसीसीआई को राजकोट टेस्ट के लिए 58.66 लाख रुपये जारी करने की छूट दे दी है. राजकोट में बुधवार से पहला टेस्ट खेला जाएगा. लोढ़ा कमेटी की सिफारिशें लागू नहीं होने की वजह से कोर्ट ने फंड जारी करने पर रोक लगा दी थी.
दरअसल भारत-इंग्लैंड के बीच बुधवार से राजकोट में पहला टेस्ट होना है, लेकिन इस टेस्ट को लेकर संकट बना हुआा था. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने राजकोट टेस्ट के फंड के बंटवारे को लेकर सुप्रीम कोर्ट का रुख किया था. जिसके बाद बोर्ड को सुप्रीम कोर्ट से फिलहाल राहत मिली है.
BCCI ने कहा, भारत-इंग्लैंड सीरीज खतरे में
बीसीसीआई की तरफ से उसके वकील कपिल सिब्बल ने सुप्रीम कोर्ट में कहा, 'लोढ़ा पैनल से फंड मिलने की मुश्किलों के चलते भारत-इंग्लैंड की सीरीज रद्द हो सकती है. उन्होंने कहा कि फंड रिलीज होना चाहिए, ताकि टेस्ट मैच
कराया जा सके. दूसरी तरफ लोढ़ा पैनल ने बीसीसीआई की रिक्वेस्ट का विरोध करते हुए कोर्ट से कहा कि क्रिकेट संस्था शीर्ष अदालत के निर्देशों का पालन नहीं करके अवमानना कर रही है.
सुप्रीम कोर्ट ने 21 अक्टूबर को अपने आदेश में कहा था कि कि बीसीसीआई लोढ़ा कमेटी की सिफारिशें लागू करने के संबंध में हलफनामा दे. इसके बाद ही वह कोई फंड रिलीज कर सकती है.
SC ने स्टेट एसोसिएशनों के फंड पर लगाई थी रोक
सुप्रीम कोर्ट ने बीसीसीआई पर शिकंजा कसते हुए पिछले महीने स्टेट एसोसिएशनों को मिलने वाले पैसों पर तब तक रोक लगा दी थी जब तक कि बोर्ड अध्यक्ष अनुराग ठाकुर और राज्य इकाइयां सुधारवादी कदमों पर लोढ़ा समिति की
सिफारिशों को लागू करने की शपथ नहीं दें. सुप्रीम कोर्ट ने बीसीसीआई की आय और खर्चे की समीक्षा और ऑडिट के लिए स्वतंत्र ऑडिटर की नियुक्ति के लिए भी कहा था, जो विभिन्न कंपनियों को दिए बड़ी कीमतों के अनुबंधों को
भी देखेगा.