scorecardresearch
 

क्रिकेटरों की थकान पर ध्यान दे बीसीसीआईः राजू

टीम इंडिया के व्यस्त अंतरराष्ट्रीय कार्यक्रम को ध्यान में रखते हुए पूर्व राष्ट्रीय चयनकर्ता और स्पिनर वेंकटपति राजू ने कहा है कि बीसीसीआई खिलड़ियों की थकान का ध्यान रखे. वो चाहते हैं कि टीम के पास गेंदबाजों की बैकअप टीम होनी चाहिए.

Advertisement
X
टीम इंडिया
टीम इंडिया

टीम इंडिया के व्यस्त अंतरराष्ट्रीय कार्यक्रम को ध्यान में रखते हुए पूर्व राष्ट्रीय चयनकर्ता और स्पिनर वेंकटपति राजू ने कहा है कि बीसीसीआई खिलड़ियों की थकान का ध्यान रखे. वो चाहते हैं कि टीम के पास गेंदबाजों की बैकअप टीम होनी चाहिए. 2011 के वर्ल्ड कप चैंपियन भारत ने 2015 में भी शानदार प्रदर्शन किया. हालांकि सेमीफाइनल में उसे चैंपियन ऑस्ट्रेलिया के हाथों हार का सामना करना पड़ा. 1992 और 1996 में टीम इंडिया में बतौर गेंदबाज खेल चुके बाएं हाथ के स्पिनर राजू ने कहा कि प्रणाली में कुछ भी गलत नहीं है, लेकिन ‘ए’ टीम के दौरों के आयोजन की सख्त जरूरत है. इससे रिजर्व खिलाड़ियों का पूल तैयार किया जा सके.

Advertisement

राजू ने कहा, ‘भारतीय खिलाड़ी अन्य खिलाडि़यों की तुलना में अधिक क्रिकेट खेल रहे हैं. इसलिए हमेशा थकान का मुद्दा रहता है. हमारे पास कम से कम पांच से छह तेज गेंदबाज और तीन से चार स्पिनरों का बैकअप हमेशा रहना चाहिए.’ उन्होंने कहा, ‘हमारे पास अश्विन और जडेजा जैसे कुछ अहम खिलाड़ी हैं जो लंबे और छोटे सभी प्रारूपों में खेलते हैं. इसलिए हमेशा थकान का खतरा रहता है. इस मुद्दे से निपटने के लिए हमारे पास योजना होनी चाहिए.’

जडेजा वर्ल्ड कप से पूर्व कंधे की चोट से उबरने में कामयाब रहे लेकिन इस आलराउंडर की फार्म ने भारत को निराश किया. राजू ने कहा कि सौराष्ट्र के इस आलराउंडर के लिए चोट से उबरकर तुरंत अच्छा प्रदर्शन करना मुश्किल था. जडेजा का उदाहरण देते हुए राजू ने कहा कि हमेशा वैकल्पिक योजना तैयार रखने की जरूरत है. उन्होंने कहा, ‘वर्ल्ड कप में खेलने से पहले वह मैच विजेता था लेकिन उसकी फार्म में गिरावट आई. यह देखना निराशाजनक था. लेकिन जब आप वापसी करते हो तो ऐसा होता है. शीर्ष स्तर पर सामंजस्य बैठाना मुश्किल होता है.

Advertisement

साल 1992 वर्ल्ड कप के नाकआउट में जगह बनाने वाली टीम का हिस्सा रहे राजू ने टेस्ट और ट्राई सीरीज में खराब प्रदर्शन के बाद पासा पलटने का श्रेय टीम को दिया. उन्होंने कहा, ‘सभी ने हमें खारिज कर दिया था लेकिन धोनी की टीम ने सभी मैच जीतकर अंतिम चार में जगह बनाकर खुद को साबित किया.’ ऑस्ट्रेलिया के अजेय अभियान पर राजू ने कहा, ‘ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाजों के पास प्रत्येक भारतीय बल्लेबाज के लिए योजना थी और उन्होंने इस योजना को शानदार तरीके से लागू किया.’

अगला टी20 वर्ल्ड कप भारत में खेला जाएगा और राजू का मानना है कि 2007 का चैम्पियन भारत एक बार फिर प्रबल दावेदार होगा. उन्होंने कहा, ‘टी20 वर्ल्ड कप जब भारत में होगा तो उनसे अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद है. मुझे यकीन है कि वे एक बार फिर अच्छा प्रदर्शन करेंगे और शीर्ष चार टीमों में शामिल रहेंगे.’

महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी की तारीफ करते हुए उन्होंने कहा, ‘प्रत्येक कप्तान का खेलने का अपना तरीका होता है और धोनी इस शैली पर बरकरार रहता है और कई बार यह उसके लिए फायदेमंद साबित हुआ है. वह ऐसा खिलाड़ी है जिसने हाल में हमें टी20 और वनडे में सफलता दिलाई है.’

- इनपुट भाषा

Advertisement
Advertisement