scorecardresearch
 

BCCI New Rules for IPL 2025: बीसीसीआई ने IPL के ल‍िए लागू किए सख्त न‍ियम... क्रिकेटर्स की फैम‍िली, ड्रेसिंग रूम, ऑरेंज-पर्पल कैप पर बड़े बदलाव

बीसीसीआई ने आगामी आईपीएल 2025 के लिए खिलाड़ियों के परिवार, ट्रैवल पॉल‍िसी, ऑरेंज कैप और पर्पल कैप को लेकर कई बड़े बदलाव किए हैं. आईपीएल 2025 की शुरुआत 22 मार्च से रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के बीच मुकाबले से होगी.

Advertisement
X
BCCI announces strict disciplinary guidelines for IPL 2025
BCCI announces strict disciplinary guidelines for IPL 2025

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के लिए कड़े न‍ियम लागू किए हैं, जिनमें खिलाड़ियों की एक्सेस और उनके मूवमेंट पर फोकस किया गया है. 

Advertisement

BCCI ने खिलाड़ियों और सहयोगी स्टाफ के परिवार के सदस्यों को मैच से पहले और मैच के दौरान प्लेयर और मैच ऑफ‍िस‍िशल एर‍िया (PMOA) में प्रवेश करने से प्रतिबंधित कर दिया है. इसमें अभ्यास सत्रों के दौरान भी ड्रेसिंग रूम में प्रवेश पर पूर्ण प्रतिबंध शामिल है, यह नियम मैच के दिनों में और भी सख्त हो जाएगा. 

क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक, बीसीसीआई के नए नियम के अनुसार खिलाड़ियों को अभ्यास के लिए टीम बस का उपयोग करना होगा. टीम दो ग्रुप में यात्रा कर सकती हैं. यह नियम अंतरराष्ट्रीय मैचों के दौरान टीम इंडिया के खिलाड़ियों के लिए लागू किए गए सख्त प्रोटोकॉल को दर्शाता है. यह निर्देश हाल में में सभी आईपीएल फ्रेंचाइजी को ईमेल के माध्यम से सूचित किया गया था. 

हाल ही 18 फरवरी को जूम के माध्यम से टीम मैनेजमेंट की मीटिंग के बाद सभी भाग लेने वाली टीमों को नए लागू किए गए न‍ियमों के बारे में जानकारी दी गई थी. 

Advertisement

क्रिकबज के अनुसार मेल में कहा गया है- अभ्यास के दिनों में (टूर्नामेंट से पहले और टूर्नामेंट के दौरान), ड्रेसिंग रूम और खेल के मैदान में केवल मान्यता प्राप्त कर्मचारियों को ही अनुमति दी जाएगी. प्लेयर्स की फैम‍िली और फ्रेंड अलग वाहन में यात्रा कर सकते हैं.

वो हॉस्पेट‍िल‍िटी एर‍िया से टीम का अभ्यास देख सकते हैं. एक्सटेंडेट सपोर्ट स्टाफ (थ्रो डाउन विशेषज्ञ/नेट गेंदबाज) के लिए ल‍िस्ट बीसीसीआई को मंजूरी के लिए देनी होगी. एक बार मंजूरी मिलने के बाद नॉन मैच डे के लिए एक्र‍िड‍िएशन दी जाएगी. 

chahal

फ‍िटेनस टेस्ट और ऑरेन्ज-पर्पल कैप के ल‍िए बनाए न‍ियम... 
बीसीसीआई ने मैच के दिनों में पिच के पास मौजूद मेन स्क्वॉयर के पास फिटनेस टेस्ट करने पर रोक लगा दी है. इसके अलावा, बीसीसीआई ने अनिवार्य किया है कि ऑरेंज और पर्पल कैप पहनने वाले खिलाड़ी, जो क्रमशः सबसे अधिक रन बनाने वाले और विकेट लेने वाले खिलाड़ी को दिए जाते हैं, कम से कम दो ओवर और मैच के बाद की प्रेजेंटेशन सेरेमनी के दौरान ऐसा अवश्य करें. इसके अतिरिक्त इन प्रेजेंटेशन के दौरान स्लीवलेस जर्सी प्रतिबंधित हो गई है. 

इन न‍ियम को लागू करने के ल‍िए बीसीसीआई ने सभी आईपीएल टीम के कप्तानों के साथ एक व्यक्तिगत बैठक निर्धारित की है. यह बैठक 20 मार्च को मुंबई के क्रिकेट सेंटर में होने वाली है. आगामी आईपीएल 2025 की शुरुआत 22 मार्च से रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के बीच मुकाबले से होगी.

anushka

Advertisement

आईपीएल 2025 में निम्नलिखित नियम लागू होंगे
टूर्नामेंट के दौरान SOP (Standard Operating Procedure)
1. टीमों को अभ्यास क्षेत्र में 2 नेट और प‍िच के मेन स्क्वॉयर पर रेंज हिटिंग के लिए एक साइड विकेट मिलेगा. मुंबई वेन्यू के लिए, यदि दोनों टीमें एक ही समय पर अभ्यास कर रही हैं, तो टीमों को 2-2 विकेट मिलेंगे. 
2. ओपन नेट की अनुमति नहीं होगी।
3. यदि टीमों में से एक अपना अभ्यास जल्दी समाप्त कर लेती है, तो अन्य टीम को अपने अभ्यास के लिए दूसरी टीम का विकेट का उपयोग करने की अनुमति नहीं होगी. 
4. मैच के दिनों में किसी प्रैक्ट‍िस की अनुमति नहीं होगी. 
5. मैच के दिन मेन स्क्वॉयर पर कोई फिटनेस टेस्ट नहीं होगा.
6. अभ्यास के दिनों (प्री-टूर्नामेंट और टूर्नामेंट के दौरान) में केवल मान्यता प्राप्त कर्मचारियों को ड्रेसिंग रूम और खेल के मैदान में जाने की अनुमति है. खिलाड़ी की फैम‍िली और फ्रेंड एक अलग वाहन में यात्रा करेंगे. 
8. मैच के दिनों में अभ्यास, फिटनेस परीक्षण से संबंधित किसी भी अनुरोध के लिए वेन्यू मैनेजर POC (पर्सन ऑफ कॉन्टैक्ट) होगा. 

मैच के दौरान नियम 

1. PMOA मान्यता प्राप्त कर्मचारियों के लिए मैच के दिन अपना मान्यता पत्र लाना अनिवार्य है. पहली बार मान्यता पत्र न लाने पर चेतावनी दी जाएगी. दूसरी बार टीम पर जुर्माना लगाया जाएगा.2. हिटिंग नेट उपलब्ध कराने के बावजूद खिलाड़ी LED बोर्ड पर हिट करते रहते हैं, BCCI ने अनुरोध किया है कि वे इसका पालन करें. 
3. खिलाड़ी और सहयोगी स्टाफ LED बोर्ड के सामने न बैठें. प्रायोजक टीम FOP पर जगह चिह्नित करेगी, जहां तौलिया और पानी की बोतल लेकर आने वाले सब्स्टीट्यूट खिलाड़ी बैठ सकते हैं. 
4. खिलाड़ी ऑरेंज और पर्पल कैप पहनेंगे. अगर खिलाड़ी कैप नहीं पहनते हैं, तो उनसे यह अनुरोध किया गया है वे प्रसारण होने तक पहले दो ओवर तक इसे पहनें. 
5. मैच के बाद प्रेजेंटेशन में फ्लॉपी और स्लीवलेस जर्सी की अनुमति नहीं है. ऐसा ना करने पर पहली बार चेतावनी दी जाएगी, दूसरी बार जुर्माना लगाया जाएगा. 
6. मैच के दिनों में IPL 2024 सीजन की तरह केवल 12 मान्यता प्राप्त सहयोगी स्टाफ को अनुमति दी जाएगी, जिसमें टीम डॉक्टर भी शामिल है. 
7. जर्सी नंबर चेंज करने के ल‍िए 24 घंटे पहले सूचित करना होगा. 

Advertisement

 

Live TV

Advertisement
Advertisement