scorecardresearch
 

IPL Photo Video Rights: आईपीएल में कमेंटेटर्स-खिलाड़ियों से परेशान BCCI, अब 9 लाख रुपए का जुर्माना लगाने की तैयारी

IPL के दौरान आईपीएल टीमें, खिलाड़ी और कमेंटेटर्स काफी एक्टिव नजर आ रहे हैं. वो लगातार सोशल मीडिया पर मैच के दौरान के फोटो और वीडियो शेयर करते रहते हैं. बस यही बात BCCI और ब्रॉडकास्टर्स को पंसद नहीं आ रही है. दरअसल, आईपीएल टीमों, खिलाड़ियों और कमेंटेटर्स का फोटो-वीडियो शेयर करना नियमों का उल्लंघन माना जा रहा है.

Advertisement
X
आईपीएल ट्रॉफी. (@BCCI)
आईपीएल ट्रॉफी. (@BCCI)

IPL Photo Video Rights Rules & Regulations: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 सीजन अपने रोमांचक मुकाबलों के साथ आगे बढ़ रहा है. रविवार (14 अप्रैल) तक आईपीएल में 29 मैच हो चुके हैं. इस टूर्नामेंट के दौरान आईपीएल टीमें, खिलाड़ी और कमेंटेटर्स काफी एक्टिव नजर आ रहे हैं. वो लगातार सोशल मीडिया पर मैच के दौरान के फोटो और वीडियो शेयर करते रहते हैं.

बस यही बात भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) और ब्रॉडकास्टर्स को पंसद नहीं आ रही है. दरअसल, आईपीएल टीमों, खिलाड़ियों और कमेंटेटर्स का फोटो-वीडियो शेयर करना नियमों का उल्लंघन माना जा रहा है.

बीसीसीआई ने जारी किया एक ऐसा फरमान

इससे सबसे ज्यादा दिक्कत ब्रॉडकास्ट राइट्स होल्डर्स को ही हो रही है, क्योंकि अगर कोई भी ऐसा करता है तो ये नियम के खिलाफ है और इससे ब्रॉडकास्टर्स का नुकसान भी होता है. इसी के चलते बीसीसीआई ने एक ऐसा फरमान जारी किया है.

दरअसल, हाल ही में भारतीय टीम के पूर्व बल्लेबाज ने कमेंट्री के दौरान एक फोटो खींचकर सोशल मीडिया पर शेयर की थी. इस कमेंटेटर के 1 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स हैं. कुछ समय बाद ही बीसीसीआई के एक स्टाफ मेंबर ने उस फोटो को डिलीट करने का आदेश दे दिया.

Advertisement

स्टार इंडिया और वायकॉम 18 के पास हैं राइट्स

मगर कमेंटेटर ने ऐसा करने से मना कर दिया. नियमों का हवाला देकर स्टाफ मेंबर ने बार-बार कमेंटेटर को फोटो डिलीट करने के लिए कहा. इसके बाद कहीं जाकर फोटो डिलीट किया गया. बता दें कि स्टार इंडिया और वायकॉम 18 के पास डिजिटल राइट्स हैं. ऐसे में सबकुछ इन्हीं का है.

इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक, बीसीसीआई ने सभी को ये आदेश दे दिया है कि अगर कोई भी ये नियम तोड़ेगा तो उसे इसकी भरपाई करनी पड़ेगी. यदि नियमों का उल्लंघन किया जाता है, तो 9 लाख रुपये तक का जुर्माना भी लग सकता है.

हाल ही में एक कमेंटेटर ने स्टेडियम से इंस्टाग्राम लाइव कर दिया था जिसपर मिलियन व्यूज आ चुके हैं. वहीं एक आईपीएल टीम पर लाइव मैच के दौरान वीडियो पोस्ट करने के लिए 9 लाख का जुर्माना लगाया जा चुका है. 

दोषी पाए जाने पर फ्रेंचाइजी पर जुर्माना लगेगा

बीसीसीआई अधिकारी ने बताया कि आईपीएल टीमों को मैच से फुटेज या वीडियो लेने और शेयर करने की अनुमति नहीं है, लेकिन मैच के दिन वो लिमिटेड फोटो डाल सकते हैं. ब्रॉडकास्टर्स ने आईपीएल अधिकारों के लिए बड़ी रकम चुकाई है.

इसलिए कमेंटेटर मैच के दिन वीडियो या तस्वीरें सोशल मीडिया पर पोस्ट नहीं कर सकते. वे लिमिटेड तरीके से ही तस्वीरें पोस्ट कर सकते हैं और अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लाइव मैच अपडेट दे सकते हैं. ऐसे में दोषी पाए जाने पर फ्रेंचाइजी पर जुर्माना लगाया जाएगा.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement