scorecardresearch
 

BCCI ने DRS को लेकर दिखाया नरम रुख

बीसीसीआई प्रमुख अनुराग ठाकुर ने आज संकेत दिया कि बोर्ड विवादास्पद अंपायरों के फैसलों की समीक्षा प्रणाली (डीआरएस) को लागू करने के लिए तैयार हैं लेकिन इसके लिए यह तकनीक कम से कम पूर्णता के स्तर के करीब हो.

Advertisement
X
यूडीआरएस
यूडीआरएस

Advertisement

बीसीसीआई प्रमुख अनुराग ठाकुर ने आज संकेत दिया कि बोर्ड विवादास्पद अंपायरों के फैसलों की समीक्षा प्रणाली (डीआरएस) को लागू करने के लिए तैयार हैं लेकिन इसके लिए यह तकनीक कम से कम पूर्णता के स्तर के करीब हो. ठाकुर ने जोर देते हुए कहा कि ऐसा नहीं है कि वे डीआरएस के इस्तेमाल के 'अनिच्छुक' हैं, उन्होंने कहा कि वह नौ से 13 अक्तूबर के बीच केपटाउन में होने वाली आईसीसी की तिमाही सीईसी बैठक में इस मुद्दे को उठाएंगे.

बीसीसीआई डीआरएस का इस्तेमाल कर सकता है
ठाकुर ने भारत और न्यूजीलैंड के बीच दूसरे टेस्ट के मौके पर अनौपचारिक बातचीत के दौरान मीडिया से कहा, ‘हम फिर से डीआरएस का काम देखेंगे. अगर यह संतोषजनक होता है तो बीसीसीआई डीआरएस का इस्तेमाल कर सकता है. हम इस सीजन में घरेलू मैदान में 13 टेस्ट मैचों की मेजबानी कर रहे हैं तो क्यों नहीं ? यह सब फीडबैक और डीआरएस के हालिया ट्रायल के परिणामों पर निर्भर करता है.' उन्होंने कहा, '21वीं सदी के डिजीटल युगल में, इसके इस्तेमाल के लिए ऐसी कोई चीज नहीं है जो हमें रोक रही है. हम इस पर भरोसा करते हैं. हम चाहते हैं कि अगर यह उत्तम नहीं है तो कम से कम यह पूर्णता के करीब हो.' ठाकुर ने कहा कि भारतीय मुख्य कोच अनिल कुंबले इस मामले को देख रहे हैं जो आईसीसी क्रिकेट समिति के अध्यक्ष हैं

Advertisement

'डीआरएस को फूलप्रूफ बनाना चाहते हैं'
ठाकुर ने कहा, ‘हम इसे (डीआरएस) फूलप्रूफ बनाना चाहते हैं, यही विचार है. क्रिकेट समिति में कुंबले हमारा प्रतिनिधित्व करेंगे और वह कोच हैं और कप्तान विराट कोहली से इसके बारे में चर्चा कर सकते हैं और सुझाव आगे बढ़ा सकते हैं.'

Advertisement
Advertisement