scorecardresearch
 

शिवसेना के हंगामे के बाद बीसीसीआई ने पीसीबी के साथ बैठक रद्द की

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने भारत और पाकिस्तान के बीच क्रिकेट सीरीज पर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के साथ होने वाली बैठक रद्द कर दी है.बीसीसीआई के सचिव अनुराग ठाकुर ने मीडिया को इस बात की जानकारी दी.

Advertisement
X
बीसीसीआई प्रमुख शशांक मनोहर
बीसीसीआई प्रमुख शशांक मनोहर

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने भारत और पाकिस्तान के बीच क्रिकेट सीरीज पर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के साथ होने वाली बैठक रद्द कर दी है. बीसीसीआई के सचिव अनुराग ठाकुर ने मीडिया को इस बात की जानकारी दी.

Advertisement

बोर्ड के नवनियुक्त अध्यक्ष शशांक मनोहर द्विपक्षीय सीरीज की संभावनाओं को लेकर पीसीबी प्रमुख शहरयार खान के साथ बैठक करने वाले थे लेकिन इस बैठक का राजनीतिक स्तर पर जमकर विरोध हुआ. शिव सेना ने सोमवार को बीसीसीआई मुख्यालय में घुसकर मनोहर के सामने बैठक के विरोध में नारेबाजी की. 10 शिवसैनिक मनोहर के ऑफिस में घुस गए और जमकर हंगामा किया.

 

पुलिस ने हंगामा करने वाले शिवसैनिकों को गिरफ्तार कर लिया. हालांकि देर शाम सभी शिवसैनिकों को जमानत पर छोड़ दिया गया है. इस बीच महाराष्ट्र बीजेपी अध्यक्ष रावसाहब दानवे ने कहा कि हम चाहते हैं भारत-पाक मैच का आयोजन हो. अगर मैच का आयोजन होता है तो हम पूरी सुरक्षा प्रदान करेंगे. अनुराग ठाकुर ने भी शिवसेना के विरोध के तरीके की आलोचना की.

Advertisement
Advertisement