My thoughts are with the family of Shri Jagmohan Dalmiya in this hour of grief. May Shri Dalmiya's soul rest in peace.
— Narendra Modi (@narendramodi) September 20, 2015
75 वर्षीय डालमिया गुरुवार शाम को सीने में दर्द की शिकायत की और इसके बाद वे खुद बीएम बिड़ला अस्पताल पहुंचे. जहां उनकी बाद में एंजियोग्राफी भी हुई थी. इस अनुभवी क्रिकेट प्रशासक के निधन की पुष्टि करते हुए अस्पताल के सूत्रों ने बताया, ‘आंतरिक रक्तस्राव और अंगों के काम करना बंद कर देने से डालमिया का निधन हो गया.’
बंगाल क्रिकेट संघ (कैब) के सूत्रों ने बताया, ‘रविवार शाम छह बजे उनकी हालत बिगड़ गई और इसके तुरंत बाद उन्हें दिल का दौरा पड़ा जिससे वह उबर नहीं पाए.’ डालमिया पिछले कुछ समय से बीमार चल रहे थे और बीसीसीआई के रोजमर्रा के संचालन में सक्रिय रूप से हिस्सा नहीं ले पा रहे थे.
डालमिया ने 10 साल के अंतराल के बाद इस साल मार्च में दूसरी बार बीसीसीआई की कमान संभाली थी जब उन्हें चुनाव में वाकओवर मिल गया था. लेकिन इसके बाद से वह बीमार चल रहे थे और पिछले कुछ हफ्तों में उनकी तबीयत और बिगड़ गई.
BCCI condoles the sudden demise of our president Shri Jagmohan Dalmiya
— BCCI (@BCCI) September 20, 2015
सचिन ने अपने ट्विटर अकाउंट पर कई ट्वीट किए. उन्होंने लिखा,' डालमिया के परिवार वालों और मित्रों को मेरी हार्दिक संवेदनाएं. उनसे अभी जून में ही मुलाकात हुई थी. उस समय मुझे जरा भी अंदाजा नहीं था कि यह हमारी आखिरी मुलाकात होगी.'
Heartfelt condolences to the family & friends of Jagmohan Dalmiya. Had met him in June. little did I realise that it would be the last (1/3)
— sachin tendulkar (@sachin_rt) September 20, 2015
My deepest condolences to the family of Shri Jagmohan Dalmiya on his demise ...a big loss not only for Indian but World cricket.
— Amit Shah (@AmitShahOffice) September 20, 2015
राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने भी जगमोहन डालमिया के निधन पर शोक जताया है.
Heartfelt condolences on the passing away of Shri Jagmohan Dalmiya #PresidentMukherjee
— President of India (@RashtrapatiBhvn) September 20, 2015
Sad. Jagmohan Dalmiya ji passes away. He was a giant amongst sports administrators, a true lover of Bengal. On my way to pay my respect. RIP
— Mamata Banerjee (@MamataOfficial) September 20, 2015
The greatest sports administrator of India has passed away,an era ends. A personal loss to me & Indian cricket. @BCCI #RIPDalmiyaJi
— Anurag Thakur (@ianuragthakur) September 20, 2015
It is a great loss to cricket, my personal loss also: Kirti Azad, Former Cricketer pic.twitter.com/imiA6odYKF
— ANI (@ANI_news) September 20, 2015