बीसीसीआई अध्यक्ष जगमोहन डालमिया को हार्ट अटैक के बाद बीएम बिड़ला अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन अस्पताल प्रशासन ने दावा किया उन्हें हार्ट अटैक नहीं आया था, वह सिर्फ रूटीन चेकअप के लिए आए थे. टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने रात को अस्पताल जाकर डालमिया से मुलाकात की.
75 वर्षीय डालमिया ने गुरुवार शाम को सीने में दर्द की शिकायत की और इसके बाद वे खुद बीएम बिड़ला अस्पताल पहुंचे. डॉक्टरों ने दिल में ब्लॉकेज का पता लगाने के लिए एंजियोप्लास्टी की. अस्पताल की तरफ से बताया गया कि बीसीसीआई अध्यक्ष की हालत स्थिर है और वह बातचीत भी कर रहे हैं. वह यहां रूटीन चेकअप के लिए आए थे.
डालमिया की सेहत काफी दिनों से अच्छी नहीं चल रही. वो ज्यादा देर तक खड़े भी नहीं रह पाते.