scorecardresearch
 

जय शाह ICC की CEC बैठकों में भाग लेंगे, गांगुली का बढ़ सकता है कार्यकाल

बीसीसीआई के सचिव जय शाह आईसीसी की सीईसी बैठकों में भाग लेंगे. हालांकि, अभी यह फैसला नहीं लिया गया है कि आईसीसी बोर्ड की बैठक में कौन देश का प्रतिनिधित्व करेगा.

Advertisement
X
बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली (फोटो-ANI)
बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली (फोटो-ANI)

Advertisement

  • मुंबई में हुई 88वीं वार्षिक आम बैठक (AGM)
  • कर्नाटक प्रीमियर लीग पर हो सकते है एक्शन

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) की 88वीं वार्षिक आम बैठक (एजीएम) मुंबई में रविवार को हुई. बीसीसीआई ने रविवार को अपने पदाधिकारियों के कार्यकाल की सीमा में ढिलाई देने को स्वीकृति दे दी. इससे बोर्ड के मौजूदा अध्यक्ष गांगुली के 9 महीने के कार्यकाल में इजाफा किया जा सकता है. बोर्ड की एजीएम में यह निर्णय किया गया, हालांकि इसके लिए सुप्रीम कोर्ट की मंजूरी की जरूरत होगी.

वहीं, न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, बीसीसीआई के सचिव जय शाह आईसीसी की सीईसी बैठकों में भाग लेंगे. हालांकि, अभी यह फैसला नहीं लिया गया है कि आईसीसी बोर्ड की बैठक में कौन देश का प्रतिनिधित्व करेगा.

बैठक के बाद सौरव गांगुली ने कहा कि हमें भ्रष्टाचार-विरोधी व्यवस्था ठीक करनी है. KPL (कर्नाटक प्रीमियर लीग) अभी जारी है. अगर यह बंद नहीं होता है तो हमें कुछ करना होगा. उन्होंने कहा कि आईसीसी मुख्य कार्यकारी समिति की बैठक में बोर्ड के प्रतिनिधि पर बीसीसीआई का निर्णय कुछ दिनों में लिया जाएगा.  लेकिन, नियम यह है कि बीसीसीआई सचिव बोर्ड का प्रतिनिधित्व करता है.

Advertisement

2 घंटे से अधिक AGM चली

बता दें कि मौजूदा संविधान के अनुसार, एक पदाधिकारी जिसने बीसीसीआई या राज्य संघ में दो बार तीन साल की सेवा दी है, उसे अनिवार्य तौर पर तीन साल के 'कूलिंग ऑफ पीरियड' में जाना होता है. रविवार को बोर्ड के मुंबई स्थित हेड क्वार्टर में दो घंटे से अधिक समय तक एजीएम चली.

Advertisement
Advertisement