भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के अध्यक्ष सौरव गांगुली एक बार फिर से विवादों में घिरते नजर आ रहे हैं. विराट कोहली को वनडे टीम की कप्तानी से हटाने के बाद सौरव गांगुली ने दावा किया था कि उन्होंने और सेलेक्टर्स ने विराट कोहली को टी20 कप्तानी न छोड़ने का अनुरोध किया था, लेकिन वह नहीं माने. जिसकी वजह से विराट को वनडे कप्तानी से भी हटाने का निर्णय लिया गय. पिछले हफ्ते विराट कोहली ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में सौरव गांगुली के किए गए दावों को सिरे से खारिज करते हुए इस विवाद को और बढ़ा दिया था.
बोर्ड अध्यक्ष सौरव गांगुली अब एक नई मुसीबत में घिरते नजर आ रहे हैं. सोशल मीडिया पर सौरव गांगुली के कुछ दिनों पहले गुरुग्राम में दिए गए एक बयान को लेकर काफी हंगामा मचा है.
दरअसल, एक इवेंट में सौरव गांगुली ने मजाकिया अंदाज में कहा था कि जीवन में कोई तनाव नहीं है, सिर्फ आपकी बीवी और गर्लफ्रेंड ही आपको तनाव देती है. काफी लोगों ने सौरव गांगुली के इस बयान की आलोचना की है.
टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली पहले से ही विराट कोहली को लेकर उनके फैंस के निशाने पर थे, लेकिन गांगुली के इस बयान के बाद सोशल मीडिया पर सौरव गांगुली के खिलाफ भड़ास निकाले जा रहे हैं.
भले ही सौरव गांगुली ने यह बात मजाक में कही हो, लेकिन यह बयान किसी भी सूरत में स्वीकार नहीं किया जा सकता है.
गुरुग्राम में हुए इसी इवेंट में सौरव गांगुली ने विराट कोहली पर बात करते हुए कहा था कि उन्हें विराट का एटिट्यूड काफी पसंद है, लेकिन आज कल वह काफी झगड़ा करते हैं. विराट कोहली के किए गए दावों के बाद बोर्ड अध्यक्ष सौरव गांगुली ने अभी तक कोई जवाब नहीं दिया है. सौरव गांगुली ने कहा कि यह BCCI का मसला है और हम इसे अपने हिसाब से हल कर लेंगे.