scorecardresearch
 

Virat Kohli Test Captaincy: विराट कोहली के टेस्ट कप्तानी छोड़ने पर आया सौरव गांगुली का बयान

विराट कोहली के टेस्ट कप्तानी छोड़ने पर बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली की प्रतिक्रिया सामने आई है. गांगुली ने ट्वीट करके कोहली को भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी हैं.

Advertisement
X
स्टोरी हाइलाइट्स
  • विराट कोहली ने टेस्ट कप्तानी से दिया इस्तीफा 
  • बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने दी प्रतिक्रिया

Virat Kohli Test Captaincy: विराट कोहली ने बतौर टेस्ट कप्तान करियर को विराम देने का फैसला किया है. शनिवार को सोशल मीडिया के जरिए विराट कोहली ने यह घोषणा की. कोहली अब तीनों फॉर्मेट में बतौर बल्लेबाज भारतीय टीम के लिए खेलते हुए दिखाई देंगे.अब, कोहली के कप्तानी छोड़ने पर बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली की प्रतिक्रिया सामने आई है.

Advertisement

गांगुली ने ट्वीट किया, 'विराट की लीडरशिप में भारतीय क्रिकेट ने खेल के सभी प्रारूपों में तेजी से प्रगति की है. उनका निर्णय व्यक्तिगत है और बीसीसीआई इसका बहुत सम्मान करती है. वह भविष्य में इस टीम को नई ऊंचाइयों पर ले जाने के लिए एक महत्वपूर्ण सदस्य होंगे. एक महान खिलाड़ी. बहुत बढ़िया विराट.'

गौरतलब है कि विराट कोहली और सौरव गांगुली के बीच हालिया समय में तल्खियां बढ़ी हैं. 8 दिसंबर को विराट को वनडे टीम की कप्तानी से हटा दिया गया था. इसके बाद गांगुली ने बताया था कि उन्होंने विराट से टी20 की कप्तानी नहीं छोड़ने की सलाह दी थी, लेकिन विराट कोहली ने कप्तानी जारी रखने से इनकार कर दिया.

इसके बाद साउथ अफ्रीका रवाना होने से पहले विराट कोहली ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी. प्रेस कॉन्फ्रेंस में विराट ने जो बातें कहीं, वह सौरव गांगुली के बयान के बिल्कुल विपरीत थी. टी-20 कप्तानी छोड़ने को लेकर विराट ने कहा था, 'जब मैंने यह फैसला किया तो बीसीसीआई को जानकारी दी थी. उस समय इस फैसले को सही तरीके से लिया गया था. मुझसे किसी ने भी यह नहीं कहा कि मैं टी20 का कप्तान बना रहूं.

Advertisement

विराट कोहली भारत के सबसे सफल टेस्ट कप्तान हैं. कोहली की कप्तानी में भारत ने 68 में से 40 टेस्ट मैच जीते. ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और वेस्टइंडीज जैसे देशों में विराट की कप्तानी में भारत ने टेस्ट क्रिकेट में अपना परचम लहराया. इसके अलावा विराट का वनडे एवं टी20 इंटरनेशनल में भी कप्तान के रूप में शानदार रिकॉर्ड रहा.



 

Advertisement
Advertisement