scorecardresearch
 

Sourav Ganguly's wife Dona: सौरव गांगुली की पत्नी की तबीयत खराब, अस्पताल में कराया भर्ती

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के अध्यक्ष सौरव गांगुली की पत्नी डोना की तबीयत खराब हो जाने के कारण उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. 46 साल की डोना को मंगलवार की शाम को कोलकाता के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. दो डॉक्टरों की निगरानी में डोना का इलाज किया जा रहा है...

Advertisement
X
Sourav Ganguly's wife Dona (Getty)
Sourav Ganguly's wife Dona (Getty)

Sourav Ganguly's wife Dona: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के अध्यक्ष सौरव गांगुली के लिए नवरात्रि के पावन त्योहार में एक बुरी खबर सामने आई है. उनकी पत्नी डोना गांगुली की तबीयत खराब हो जाने के कारण उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. 

Advertisement

सौरव गांगुली की पत्नी डोना को मंगलवार (4 अक्टूबर) की शाम को कोलकाता के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बताया गया है कि 46 साल की डोना को पिछले 3-4 दिनों से बेहद तेज बुखार था और उनके शरीर पर रैशेज भी हो गए थे.

डोना को चिकनगुनिया हुआ है

बीमार होने के कुछ दिन बाद जब डोना को एक डॉक्टर को दिखाया गया, तो उन्होंने कुछ टेस्ट कराए. इन टेस्ट की रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि डोना को चिकनगुनिया हुआ है. इसके बाद मंगलवार को नवमी के दिन अस्पताल में भर्ती कराया गया. हालांकि अभी डोना की हालत स्थिर है. डोना का इलाज अभी डॉक्टर सप्तऋषि बसु की देखरेख में हो रहा है. 

अस्पताल में भर्ती होने के बाद फैन्स को लगातार डोना के स्वास्थ्य की चिंता लगी हुई थी. सोशल मीडिया पर भी लोग लगातार ट्वीट कर हाल पूछ रहे थे. ऐसे में अस्पताल प्रबंधन ने भी एक प्रेस रिलीज कर बताया कि डोना की तबीयत ठीक है और स्वास्थ्य में सुधार हो रहा है.

Advertisement

बता दें कि डोना गांगुली पूर्व भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज कप्तान रहे सौरव गांगुली की पत्नी हैं. साथ ही वह एक फेमस डांसर भी हैं. डोना ने फैन्स के बीच कई बार डांस परफॉर्मेंस दी है और इस वजह से उनकी एक अलग ही पहचान भी है. 

दो डॉक्टरों की देखरेख में चल रहा इलाज

हॉस्पिटल मैनेजमेंट ने कहा, 'डोना गांगुली को 4 अक्टूबर की शाम को अस्पताल में भर्ती कराया गया था. इससे पहले उन्हें तीन-चार दिनों से बुखार था. उन्हें शरीर में दर्द और रैशेज भी थे. उन्हें चिकनगुनिया हुआ था. फिलहाल उनकी हालत स्थिर है. स्वास्थ्य में सुधार है. डोना का इलाज डॉक्टर सप्तऋषि बसु और डॉक्टर सौतिक पांडा की देखरेख में चल रहा है. उन्हें कड़ी निगरानी में रखा गया है.'

(इनपुट: अनिर्बान सिन्हा)

 

Advertisement
Advertisement